टाइगर श्रॉफ ने किया खुलासा, पिता जैकी श्रॉफ की वजह से...

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपने माता-पिता की प्रतिक्रिया के बारे में भी खुलासा किया, जो वे सोशल मीडिया कमेंट पर देते थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
tiger shroff

टाइगर श्रॉफ( Photo Credit : फोटो- @tigerjackieshroff Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड के नए-युग के स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का कहना है कि फिल्म उद्योग के लोगों के लिए जहां जीवन आसान है, वहीं फिल्मी परिवार की परछाईं से बाहर आने के लिए दोगुना प्रयास करना पड़ता है. जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने कहा, 'मेरे पिता का बेटा होने के नाते, एक स्टार के बेटे होने का अतिरिक्त दबाव है. लोगों को लगता है कि यह हमारे लिए बहुत आसान है. मैं झूठ नहीं बोलूंगा, एक तरह से यह ध्यान देने में मदद कराता है. यह उन लोगों के लिए आसान है जो फिल्म उद्योग से हैं लेकिन इसे अपने दम पर बनाने का प्रयास दोगुना है. मैं अपने पिता की छाया से बाहर निकलने में कामयाब रहा.'

यह भी पढ़ें: Video: कंगना रनौत ने परिवार संग मनाली में मनाई पिकनिक, घास में लोटती दिखी एक्ट्रेस

View this post on Instagram

Just like every other day❤️❤️❤️so lucky to have you mommyyy #mothersday

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपने माता-पिता की प्रतिक्रिया के बारे में भी खुलासा किया, जो वे सोशल मीडिया कमेंट पर देते थे. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने कहा, 'मेरे पिता इस उद्योग में 30 वर्षों से हैं. उन्होंने उद्योग के चढ़ाव-उतार को देखा है और उन्होंने मुझे बहुत कम उम्र से ही सुरक्षित करना शुरू कर दिया था. हालांकि मैं अब खुले में हूं, तो मुझे आसानी से निशाना बनाया जा सकता है.'

यह भी पढ़ें: अजय देवगन ने फिल्म 'मैदान' की रिलीज डेट से उठाया पर्दा, 2021 में इस दिन होगी रिलीज

फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए लगातार ट्रोल किए जाने पर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने कहा, 'मैं कुछ मीम्स का आनंद लेता हूं और लोगों द्वारा ट्रोल किए जाने का भी आनंद लेता हूं. यह दिलचस्प है और इसके बारे में बात करना अच्छा है.' यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कभी अपना संयम खोया है, इस पर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने कहा, 'मुझे गुस्सा आता है, लेकिन तब जब मैं सही से शॉट नहीं दे पाता हूं या एक कदम नहीं उठा पाता हूं तो सुधार करने के लिए मैं कभी-कभी खुद पर कठोर होता हूं.'

Source : IANS

Tiger Shroff
Advertisment
Advertisment
Advertisment