फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) देश के विभिन्न हिस्सों से स्ट्रीट डांसरों को एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म में निर्देशक रेमो डिसूजा असली जिंदगी में कई स्ट्रीट डांसर को मौका दे चुके हैं. अब वरुण और रेमो, निर्माता भूषण कुमार व रेमो की पत्नी लिजेल डिसूजा के साथ मिलकर एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिससे इन स्ट्रीट डांसरों को प्रेरित किया जाएगा.
वरुण ने कहा, 'फिल्म का उद्देश्य देश के स्ट्रीट परफॉमर्स के साथ जुड़ने का और उनकी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने का है. हमने इसकी शुरुआत उन लोगों की कहानियों को साझा कर की जो इस फिल्म का हिस्सा हैं.'
यह भी पढ़ें- साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के फार्महाउस में मिली लाश, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
वरुण ने आगे कहा, 'इस फिल्म की कमाई का एक हिस्सा डांसर्स के कल्याण के लिए खर्च करने की बात पर भूषण जी और रेमो सर राजी हो गए हैं. इनमें से कई ऐसे हैं जिनके पास घर नहीं है, इस पैसे से उन्हें बड़ी मदद मिलेगी. मैं इंडस्ट्री में अपने दोस्तों से भी उनकी मदद करने के बारे में बात करूंगा.'
यह भी पढ़ें- IIFA 2019: सलमान खान ने फिल्म 'इंशाअल्लाह' को लेकर किया बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें- कॉमेडियन नहीं बचपन में ये बनना चाहते थे सुनील ग्रोवर, Throwback Photo शेयर कर बताई चाहत
'स्ट्रीट डांसर 3डी' अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन (Varun Dhawan) सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ 'कुली नंबर 1' में नजर आएंगे. इस कॉमेडी फिल्म के अगले साल मई में रिलीज होने की उम्मीद है. डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी कुली नंबर 1, साल 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्म कुली नंबर 1 कॉमेडी फिल्म थी जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर नजर आए थे. फिल्म के गाने आज भी लोगों को काफी पसंद है.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो