लॉकडाउन में ₹17121103 खर्च कर इस हीरो ने 17000 परिवारों तक पहुंचाई मदद
जय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने इंस्टाग्राम पर अपने गैर-लाभकारी संगठन द देवरकोंडा फाउंडेशन द्वारा पिछले एक महीने में किए गए कार्यो की 'फाइनल रिपोर्ट' साझा की
तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने लॉकडाउन के बीच 17,000 से अधिक मध्यम वर्गीय परिवारों तक आवश्यक सामान पहुंचाए हैं. विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने इंस्टाग्राम पर अपने गैर-लाभकारी संगठन द देवरकोंडा फाउंडेशन द्वारा पिछले एक महीने में किए गए कार्यो की 'फाइनल रिपोर्ट' साझा की. इस संगठन की नींव पिछले साल मार्च में रखी गई थी.
फाउंडेशन ने अब तक सफलतापूर्वक 17723 मध्यम वर्गीय परिवारों तक सहायता पहुंचाई है, जिसमें खाद्य वस्तुओं के साथ आवश्यक सामान भी शामिल रहे हैं. इस नेक कार्य में उन्होंने मिडिल क्लास फंड (एमसीएफ) की मदद से 17,121,103 रुपये खर्च किए हैं.
विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने अपने 'मिडिल क्लास फैमिली' के लिए एक पत्र भी साझा किया. विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda)ने लिखा, 'आज से 30 साल बाद मैं 60 साल का हो जाउंगा और आप 30, 40, 50, 60, 70, 80, 90 के हो जाएंगे. यह कोरोना भी एक याद बन जाएगी, यह एक अजीब घटना होगी, जो डरावनी होगी, ये बंदी हमें एक-दूसरे से हाथ मिलाने से रोक रही है, गले लगाने से रोक रही है, जहां एक खांसी की आवाज एक विस्फोट की तरह लग रही है.'
विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने आगे लिखा, 'यह एक ऐसी चीज की याद होगी जिसे हम एक साथ दुनिया के साथ साझा कर रहे हैं, हमारे पास ऐसी कितनी यादें हैं? कुछ लोग इसके बारे में सोचकर हंसेंगे, कुछ इस बारे में सोचकर भावुक हो जाएंगे कि यह कितना कठिन था, दोनों ही करेंगे .' विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने आगे लिखा, 'और फिर, हम यह भी याद करेंगे कि कितने लोग थे, जो अजनबी थे, हमारी मदद करने के लिए एक साथ आए जैसे हम उनके अपने थे.'