मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती ही रहती है. हाल ही में यहां अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी कि आने वाली फिल्म 'सेल्फी' की शूटिंग हुई. करीब 1 महीना फिल्म की शूटिंग चली. इस दौरान भोपाल के कलाकारों को भी फिल्म में लिया गया. मगर छोटे किरदार निभाने वाले अभिनेताओं का कहना है की हमें अभी तक पैसा नहीं दिया गया है. हमें सिर्फ कह दिया जाता है की जल्द ही आपको भुगतान कर दिया जाएगा. मगर अब तक नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने शेयर किया 'Raksha Bandhan' का पोस्टर, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
प्रतिदिन 15-20 घंटे काम करने पर मिलते है महज़ 400 रुपए
कमल किशोर नामदेव जिन्होंने सेल्फी फिल्म में एक आरटीओ ऑफ़िसर का किरदार निभाया. अजय प्रताप सिंह जिन्होंने पुलिसकर्मी का किरदार निभाया. प्रतिदिन 20 घंटे कि शूटिंग के बाद हमें रोज़ाना महज 400 रु मिलते है. हमारे 10-10 हज़ार रु बाकी है. अब तक नहीं दिए गए है.
C- कैटेगरी खाना मिलता है
फ़िल्मों की शूटिंग का नाम सुनकर ही लगता है यहां हर चीज़ बड़ी ख़ास होती होगी. मगर शूटिंग के दौरान भोपाल के कलाकारों ने बताया कि यहाँ तीन तरह का खाना होता है. A,B और C कैटेगरी. डायरेक्टर से जुड़े हुए लोगों को A क्लास का खाना. हमें ऐसा खाना मिलता है जिसे खाकर लगता है जैसे हमें ज़लील किया जा रहा हो. कभी कोई सब्ज़ी नहीं है. कभी 4 रोटी का बोलकर 2 रोटी देते है.