Advertisment

फोटोशूट के लिए नहीं थे पैसे, एक्ट्रेस की मां ने बेच दिए सोने के कंगन

विवाह फिल्म की छोटी याद है ? वही जिसे उसकी मां बार-बार मेकअप लगाने और फेस पैक लगाकर चेहरा चमकाने की सलाह देती थी.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Amrita Prakash

अमृता प्रकाश( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

विवाह फिल्म की छोटी याद है ? वही जिसे उसकी मां बार-बार मेकअप लगाने और फेस पैक लगाकर चेहरा चमकाने की सलाह देती थी. छोटी यानी कि अमृता प्रकाश ने अपनी परफॉर्मेंस से इस रोल को यादगार बना दिया. हम विवाह की बात करें तो उन्हें भूल ही नहीं सकते. यूं तो अमृता का डेब्यू 'तुम बिन' से हुआ था लेकिन पहचान उन्हें 'विवाह' ने दिलाई. वह उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने छोटी उम्र से ही काम शुरू किया. उन्होंने अपनी जिंदगी में साढ़े तीन साल की उम्र में पहली बार कैमरा फेस किया था. वह अपनी मां के साथ एक फुटवीयर के ऐड में नजर आई थीं. 

कुछ समय पहले अमृता ने यह ऐड अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था और बताया था कि उनका एक्ट्रेस नहीं थीं...वह बस इस ऐड में  उनके साथ दिखी थीं. अमृता की मां ने उनकी जिंदगी में बहुत अहम रोल निभाया है. उन्होंने अमृता को उस समय एक नई राह दिखाई जब वह खुद जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थीं. अमृता ने बताया, मेरी मां एक क्रिटिकल सर्जरी से उबर रही थीं और उनके बचने की संभावना बहुत कम थीं. हम केरल शिफ्ट हो गए थे. वह अपनी हालत में सुधार के लिए स्ट्रगल कर रही थीं. कई महीनों तक जब उन्हें खुद में सुधार नहीं दिखे...वह मुझे देखकर भी परेशान होती थीं क्योंकि मैं तीन साल की छोटी बच्ची थी जो केरल में सेट होने की जद्दोजहद में लगी थी. उन्होंने मुझे अपने कम्फर्ट जोन से निकलकर काम करने की सलाह दी. वह चाहती थीं कि मैं कुछ करूं ताकि मुझमें कॉन्फिडेंस आए.

मां ने कंगन बेचकर करवाया फोटोशूट

अमृता ने बताया कि उस वक्त उनकी आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी. इलाज में पैसा पानी की तरह बहा चुके थे. कमाई का कोई साधन नहीं था...लेकिन अमृता को एक स्टैंड देने के लिए...उन्हें अच्छी शुरुआत देने के लिए उनकी मां ने अपनी शादी के दो कंगन बेचे और जो पैसे मिले उनसे एक प्रोफेशन स्टूडियो में फोटोशूट करवाया. इस फोटोशूट को प्रोडक्शन हाउस भेज दिया गया. यहीं से अमृता को उनका पहला टीवी कमर्शियल मिला और साढ़े तीन साल की अमृता पहली बार स्क्रीन पर आईं. अमृता इस ऐड में अपनी मां के साथ दिखी थीं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amrita Prakash (@amoopointofview)

अमृता के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने हिंदी के साथ-साथ मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. टीवी में उन्होंने रियलिटी के अलावा डेली सोप में भी काम किया. उनका आखिरी शो 'पटियाला बेब्स' था.

Amrita Prakash
Advertisment
Advertisment
Advertisment