अनुष्‍का शर्मा अपनी पहचान को लेकर कही बड़ी बात, ये है दिली इच्‍छा

अपने एक्टिंग करियर में अनुष्का ने कई अलग-अगल किरदार किए. 'रब ने बना दी जोड़ी' में भोली-भाली तानी के किरदार से लेकर 'बैंड बाजा बारात' में जिंदादिल श्रुति, हर किरदार को अनुष्का ने बेहतरीन ढंग से अंजाम दिया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
anushkasharma

अनुष्का शर्मा( Photo Credit : फोटो- @anushkasharma Instagarm)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का कहना है कि उन्हें लोग उनके काम की वजह से पहचाने, यह उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने मीडिया को बताया, 'मेरा अब तक का सफर काफी अच्छा रहा. इंडस्ट्री में शुरुआत काफी अच्छे से हुई. अपने किए गए काम की वजह से सराहना मिली. एक कलाकार के रूप में मैं पहचानी गई और यह मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि मैं अपने काम की वजह से पहचानी जाऊं और मुझे लगता है कि एक कलाकार के तौर पर मैंने अपने लिए ऐसा कायम किया.'

View this post on Instagram

I told you I knew all the sunlight spots 😉🌞

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

View this post on Instagram

By now I know all the sunlight spots of every inch of my home 😬

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अपने एक्टिंग करियर में अनुष्का ने कई अलग-अगल किरदार किए. 'रब ने बना दी जोड़ी' में भोली-भाली तानी के किरदार से लेकर 'बैंड बाजा बारात' में जिंदादिल श्रुति, हर किरदार को अनुष्का ने बेहतरीन ढंग से अंजाम दिया. इस पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) कहती हैं, 'एक एक्टर के तौर पर मैंने जोखिम उठाया है और इनमें से कई का मुझे लाभ भी मिला. मेरे ख्याल से अपने करियर में काम के चुनाव में जोखिम उठाना, साहसिक कदम लेना यह जारी रहा और एक निर्माता के तौर पर भी यह झलकता है क्योंकि जिस तरह की विषय सामग्री को बनाने की हम सोचते हैं, उसमें यह दिखता है.'

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बताया कि जिस तरह की विषय सामग्रियों व कहानियों का चुनाव वह करती हैं, वे काफी अलग किस्म की होती हैं और जो उनकी कार्यक्षमता की सीमाओं को आगे ले जाता है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) कहती हैं कि वह अलग किस्म की कहानियों पर काम करना चाहती हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बताया, 'जब मैं साहसिक निर्णय लेती हूं और जोखिम उठाती हूं, तो मैं खुद को उस स्थिति के योग्य पाती हूं. मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अपने लिए जिस जगह को बनाया है, मुझे उसका लाभ उठाना चाहिए, ताकि एक कलाकार के तौर पर मैं अलग-अलग कहानियों को आजमा सकूं और कुछ नया व बेहतरीन बनाने के लिए रचनात्मक प्रतिभाओं का समर्थन का सकूं. अपने इन्हीं निर्णयों के चलते हमने 'पाताल लोक' जैसे किसी शो का निर्माण किया.'

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment