बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी (Diana Penty) मुंबई पुलिस के समर्थन और उनकी सहायता करने के लिए द खाकी प्रोजेक्ट नामक एक पहल के साथ आगे आई हैं. डायना पेंटी (Diana Penty) ने कहा, 'खाकी प्रोजेक्ट के साथ हम मुंबई पुलिस को अपनी सहायता और समर्थन देना चाहते हैं, जो लॉकडाउन के दौरान हमें सुरक्षित रखने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अथक परिश्रम करते रहे हैं. कोविड-19 महामारी (Covid 19) की लड़ाई में ये पहली श्रेणी में रहे हैं और वे जो कुछ भी करते आए हैं उनके लिए उन्हें शुक्रिया कहने का यह एक छोटा सा तरीका है.'
डायना पेंटी (Diana Penty) ने हैंड सैनिटाइजर और सेफ्टी आईवियर जैसी जरूरत की चीजों के साथ मुंबई पुलिस की ओर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद महेश भट्ट संग रिया चक्रवर्ती की ये तस्वीरें हुईं वायरल, सोशल मीडिया पर हो रहे Troll
View this post on Instagram#TeaWithD x #TailsOfVickyAndD 🐶☕️
A post shared by Diana Penty (@dianapenty) on
डायना पेंटी (Diana Penty) कहती हैं, 'सलाम बॉम्बे फाउंडेशन के सहयोग से हम ने शहर भर के पुलिस स्टेशनों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. हमने उनसे पूछा कि हम किस तरह से उनकी मदद कर सकते हैं. हमने सोचा कि उन्हें किन चीजों की जरूरत है इस बारे में उनसे ही पूछना सबसे बेहतर होगा.'
यह भी पढ़ें: क्या सान्या मल्होत्रा को डेट कर रही हैं फातिमा सना शेख, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
इस मुश्किल घड़ी में पुलिस की मदद कर डायना पेंटी (Diana Penty) को काफी अच्छा महसूस हो रहा है. डायना पेंटी (Diana Penty) ने कहा, 'मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन को काफी सुचारू रूप से सुनिश्चित कराया है और अपनी जिम्मेदारी से परे जाकर मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की है. हम उम्मीद करते हैं कि एक छोटे से ही पैमाने पर सही, लेकिन हम उनके लिए कुछ कर पाए हैं.'
Source : IANS