Advertisment

कोविड-19 की लड़ाई में आगे आईं डायना पेंटी, मुंबई पुलिस की ऐसे कर रही हैं मदद

डायना पेंटी (Diana Penty) ने कहा कि खाकी प्रोजेक्ट के साथ हम मुंबई पुलिस को अपनी सहायता और समर्थन देना चाहते हैं, जो लॉकडाउन के दौरान हमें सुरक्षित रखने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अथक परिश्रम करते रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
diana panty

डायना पेंटी( Photo Credit : फोटो- @dianapenty Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी (Diana Penty) मुंबई पुलिस के समर्थन और उनकी सहायता करने के लिए द खाकी प्रोजेक्ट नामक एक पहल के साथ आगे आई हैं. डायना पेंटी (Diana Penty) ने कहा, 'खाकी प्रोजेक्ट के साथ हम मुंबई पुलिस को अपनी सहायता और समर्थन देना चाहते हैं, जो लॉकडाउन के दौरान हमें सुरक्षित रखने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अथक परिश्रम करते रहे हैं. कोविड-19 महामारी (Covid 19) की लड़ाई में ये पहली श्रेणी में रहे हैं और वे जो कुछ भी करते आए हैं उनके लिए उन्हें शुक्रिया कहने का यह एक छोटा सा तरीका है.'

डायना पेंटी (Diana Penty) ने हैंड सैनिटाइजर और सेफ्टी आईवियर जैसी जरूरत की चीजों के साथ मुंबई पुलिस की ओर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद महेश भट्ट संग रिया चक्रवर्ती की ये तस्वीरें हुईं वायरल, सोशल मीडिया पर हो रहे Troll

View this post on Instagram

Like so many of you, we wanted to contribute in our own little way towards the efforts of the frontline workers during this pandemic. And so, #TheKhakiProject was born. With the help of @salaambbayorg, we aim to provide police stations and personnel with certain basic essentials for their safety, while they carry out their duty protecting us. We began with the police station in my neighbourhood, and have now grown to 10 stations (approximately 2000 officers) across South Mumbai. There are so many more police personnel and stations across the city in need of the same assistance and our aim is to take #TheKhakiProject to as many of them as possible. Thank you @mumbaipolice for everything you do. Now, it's our turn to keep you safe 😊🙏

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) on

View this post on Instagram

As some of you might already know, #TheKhakiProject has been actively distributing safety essentials to our @mumbaipolice over the last week. So far, we’ve covered approximately 2000 police personnel across Mumbai (10 police stations) and provided each officer with a pair of safety glasses and half a litre (100ml x 5 bottles) of hand sanitiser to last them approximately a month. But there is so much more we would like to do! With your help, we can extend this to many more police personnel and stations across Mumbai. In order to achieve our goal, we've set up a fundraiser on @kettoindia and would be happy if you could support this cause and spread the word 🙏 🙏 Please see link in bio. @salaambbayorg

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) on

View this post on Instagram

#TeaWithD x #TailsOfVickyAndD 🐶☕️

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) on

डायना पेंटी (Diana Penty) कहती हैं, 'सलाम बॉम्बे फाउंडेशन के सहयोग से हम ने शहर भर के पुलिस स्टेशनों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. हमने उनसे पूछा कि हम किस तरह से उनकी मदद कर सकते हैं. हमने सोचा कि उन्हें किन चीजों की जरूरत है इस बारे में उनसे ही पूछना सबसे बेहतर होगा.'

यह भी पढ़ें: क्या सान्या मल्होत्रा को डेट कर रही हैं फातिमा सना शेख, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

इस मुश्किल घड़ी में पुलिस की मदद कर डायना पेंटी (Diana Penty) को काफी अच्छा महसूस हो रहा है. डायना पेंटी (Diana Penty) ने कहा, 'मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन को काफी सुचारू रूप से सुनिश्चित कराया है और अपनी जिम्मेदारी से परे जाकर मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की है. हम उम्मीद करते हैं कि एक छोटे से ही पैमाने पर सही, लेकिन हम उनके लिए कुछ कर पाए हैं.'

Source : IANS

Mumbai Police corona-virus Diana Penty
Advertisment
Advertisment
Advertisment