Box Office Collection: मोहित सूरी की मल्टीस्टारर फिल्म 'मलंग' (Malang) को वीकेंड पर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' (Shikara) की तुलना में भारतीय बॉक्स-ऑफिस पर बहुत बड़ी ओपनिंग मिली है. दिशा पाटनी स्टारर 'मलंग' ने जहां शुरुआती तीन दिनों में 25.36 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, वहीं 'शिकारा' मात्र 4.95 करोड़ रुपये ही अपने खाते में जमा कर सकी है.
#Malang records decent weekend... Witnesses growth on Day 2 and 3, but jump on Day 3 is missing... Multiplexes improve... Mass circuits fair... Important to maintain the momentum on weekdays... Fri 6.71 cr, Sat 8.89 cr, Sun 9.76 cr. Total: ₹ 25.36 cr. #India biz.
#Shikara witnesses growth, but the 3-day total is low... Should’ve doubled its Day 1 number on Day 3... Needs to stay strong on weekdays - in Day 1 range or thereabouts - to score a respectable Week 1 total... Fri 1.20 cr, Sat 1.85 cr, Sun 1.90 cr. Total: ₹ 4.95 cr. #India biz.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म 'मलंग' (Malang) ने शुक्रवार को 6.71 करोड़, शनिवार 8.89 करोड़, रविवार 9.76 करोड़ अपने खाते में जमा किए हैं. वहीं शिकारा ने शुक्रवार को 1.20 करोड़, शनिवार 1.85 करोड़, रविवार को 1.90 करोड़ का बिजनेस किया.
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म 'मलंग' (Malang) की कहानी गोवा पर आधारित है. फिल्म में दिशा पाटनी (Disha Patani), आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर में दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिली थी. वहीं लोगों को फिल्म काफी पसंद भी आ रही है.
वहीं विधु विनोद चोपड़ा की कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म 'शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' (Shikara) की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. शिकारा में साल 1989 में कश्मीर में हुए जातीय दंगों की कहानी को दिखाया गया है.