Advertisment

बॉलीवुड को लगा एक और बड़ा झटका, इस फेमस एक्ट्रेस का हुआ निधन

दिव्या चोकसी (Divya Chouksey) के निधन की पुष्टि अभिनेता साहिल आनंद (Sahil Anand) द्वारा उनके वेरीफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक शोक संदेश से हुई है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
divya chouksey

कोरोना महामारी के बीच एक्ट्रेस दिव्या चोकसी का कैंसर से निधन( Photo Credit : फोटो- @divvyachouksey Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बाद अब एक्ट्रेस दिव्या चोकसी (Divya Chouksey) का रविवार को निधन हो गया. चोकसी को फिल्म 'है अपना दिल तो आवारा' के लिए जाना जाता है. दिव्या चोकसी (Divya Chouksey) के निधन की पुष्टि अभिनेता साहिल आनंद (Sahil Anand) द्वारा उनके वेरीफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक शोक संदेश से हुई है.

साहिल आनंद (Sahil Anand) ने लिखा, 'आपके भैया को आपकी बहुत याद आएगी दिव्या चोकसी..आपका जुनून, आका सपना, आपका खिलंदड़ स्वभाव, हमारी इंडस्ट्री के प्रति आपकी सकारात्मकता का कोई मुकाबला नहीं था, लेकिन हो सकता है ईश्वर के पास आपके लिए कोई और योजना हो..मुझे भरोसा है कि आप एक बेहरत जगह हैं और शांति में हैं..आपका भैया आपको प्यार करता है और हमेशा करता रहेगा. मेरी यादों और मेरे दिल में आप हमेशा जिंदा रहेंगी.'

यह भी पढ़ें: भारत से 'दुश्मनी' निभा रहे नेपाली पीएम ने दी अमिताभ बच्चन को शुभकामनाएं

अभिनेता-गायक सुयश राय ने टिप्पणी की: 'आरआईपी' दिव्या चोकसी (Divya Chouksey) कैंसर से डेढ़ साल से चल रही जंग हार गयीं और रविवार को उनका निधन हो गया.दिव्या चोकसी (Divya Chouksey) 28 साल की थीं.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर ट्रोलर्स को ऋचा चड्ढा ने दिया करारा जवाब

अपने निधन से कुछ घंटे पहले दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम फालोवर्स के लिए एक दिल तोड़ देने वाला नोट पोस्ट किया. दिव्या चोकसी (Divya Chouksey) ने लिखा था, 'मैं जो कहना चाहती हूं, उसके लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं. महीनों हो गए मैं गायब रही और ढेर सारे संदेशों की बौछार भी. आज मैं आप सभी को बताती हूं कि मैं अपनी मृत्यु सय्या पर हूं. मैं मजबूत हूं. पीड़ा रहित दूसरे जीवन के लिए. कोई सवाल नहीं प्लीज. सिर्फ ईश्वर जानते हैं कि आप मेरे लिए कितना मायने रखते हैं. डीसी बाई.' दिव्या की पहली फिल्म ‘है अपना दिल तो आवारा’ (2016) में उनके साथ काम कर चुके निर्देशक मंजोय मुखर्जी के अनुसार अभिनेत्री ने अपने गृहनगर भोपाल में अंतिम सांस ली.

Source : IANS/News Nation Bureau

Divya Chouksey
Advertisment
Advertisment