गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर आयोजित किसानों का ट्रैक्टर मार्च बेकाबू हो गया है और मार्च में शामिल किसान लाल किला में दाखिल हो गए, जिसके बाद उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले दागे और कई जगह पुलिस लाठियां चार्ज करती हुई भी नजर आई. पुलिस के एक्शन को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपना विरोध जताया है. कंगना रनौत ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा है कि कुछ तो शर्म कर लो आज.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2021 - देशभक्ति से ओत-प्रोत ये 10 गाने
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा, 'झुंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़, गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी हो या अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना. वही हाल हो गया है इस गंवार देश का. शर्म कर लो आज.'
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Sedition Case: बॉम्बे हाईकोर्ट ने 15 फरवरी तक टाली सुनवाई
कंगना के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज से भरे इस ट्वीट की वजह से सुर्खियों में छा गई हैं. बता दें कि देश की राजधानी सीमाओं पर मंगलवार को स्थित विभिन्न धरना स्थलों से रवाना हुई किसानों की ट्रैक्टर रैली निर्धारित रूटों की सीमाओं को तोड़ते हुए आईटीओ और लाल किला पहुंच गई. इससे पहले ट्रैक्टर रैली निर्धारित रूटों की सीमा तोड़ कर भीतरी रिंग रोड होते हुए आईटीओ के पास पहुंच गई जहां प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' का ऐलान किया है.
Source : News Nation Bureau