पेट्रोल-डीजल पर अक्षय कुमार ये भूल गए थे, 'चंद्रमुखी चौटाला' ने ऐसे याद दिलाया
कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का साल 2011 का ट्वीट रीट्वीट किया है. दरअसल, कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने अक्षय कुमार का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लोगों को पुराने वक्त की याद दिलाई है जब एक साथ अपनी आवाज उठाते थे
छोटे पर्दे पर चंद्रमुखी चौटाला के नाम से अपनी अलग पहचान बनाकर लोगों के दिलों में राज करने वाली कविता कौशिक (Kavita Kaushik) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का साल 2011 का ट्वीट रीट्वीट किया है. दरअसल, कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने अक्षय कुमार का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लोगों को पुराने वक्त की याद दिलाई है जब एक साथ अपनी आवाज उठाते थे.
Something about the past when we all had a voice, a pun, a jibe to crack or truth to be told garnished per our choice, what is it about the present that we have lost em all, voice, logic n even the vigor to fight for the welfare of all ! https://t.co/FanzdqVAad
कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने अक्षय के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'अतीत में कुछ ऐसा था जब हम सभी के पास एक आवाज थी, व्यंगात्मक टिप्पणियाँ कर सकते थे और सच्चाई को अपने हिसाब से बोल सकते थे. वर्तमान के बारे में यह क्या है कि हम ये सब खो चुके हैं, यहां तक कि समाज कल्याण में आवाज, तर्क लड़ने की शक्ति भी.
Couldn't even get to my house at nite for all of Mumbai was queuing up for #petrol before the prices rocketed again.
वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने साल 2011 में ट्विटर पर लिखा था, 'रात में अपने घर तक भी पहुंचना मुश्किल है क्योंकि पैसे बढ़ने से पहले सारी मुंबई पेट्रोल भरवाने के लिए लाइन में लगी है.'
बता दें कि देश में हर दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. वहीं कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के बारे में बात करें तो चर्चित धारावाहिक 'एफआईआर' में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली कविता ने कई फेमस टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं.