Advertisment

पेट्रोल-डीजल पर अक्षय कुमार ये भूल गए थे, 'चंद्रमुखी चौटाला' ने ऐसे याद दिलाया

कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का साल 2011 का ट्वीट रीट्वीट किया है. दरअसल, कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने अक्षय कुमार का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लोगों को पुराने वक्त की याद दिलाई है जब एक साथ अपनी आवाज उठाते थे

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
kavita kaushik

कविता कौशिक( Photo Credit : फोटो- @ikavitakaushik Instagarm)

Advertisment

छोटे पर्दे पर चंद्रमुखी चौटाला के नाम से अपनी अलग पहचान बनाकर लोगों के दिलों में राज करने वाली कविता कौशिक (Kavita Kaushik) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का साल 2011 का ट्वीट रीट्वीट किया है. दरअसल, कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने अक्षय कुमार का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लोगों को पुराने वक्त की याद दिलाई है जब एक साथ अपनी आवाज उठाते थे.

यह भी पढ़ें: Golmaal Again: फिल्म 'गोलमाल अगेन' के साथ इस देश में फिर खुलेंगे सिनेमाघर, रोहित शेट्टी बोले- शो जारी रहना चाहिए...

कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने अक्षय के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'अतीत में कुछ ऐसा था जब हम सभी के पास एक आवाज थी, व्यंगात्मक टिप्पणियाँ कर सकते थे और सच्चाई को अपने हिसाब से बोल सकते थे. वर्तमान के बारे में यह क्या है कि हम ये सब खो चुके हैं, यहां तक कि समाज कल्याण में आवाज, तर्क लड़ने की शक्ति भी.

वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने साल 2011 में ट्विटर पर लिखा था, 'रात में अपने घर तक भी पहुंचना मुश्किल है क्योंकि पैसे बढ़ने से पहले सारी मुंबई पेट्रोल भरवाने के लिए लाइन में लगी है.'

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत से ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ छीनने वाले अर्जुन कपूर मुसीबत में

बता दें कि देश में हर दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. वहीं कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के बारे में बात करें तो चर्चित धारावाहिक 'एफआईआर' में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली कविता ने कई फेमस टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं.

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar kavita kaushik
Advertisment
Advertisment