Advertisment

मंदाना करीमी ने बताया फिल्‍मों के अंतरंग सीन पर कोरोना का कैसा पड़ेगा इफेक्ट

मंदाना करीमी ने यह भी कहा कि ईरानी फिल्मों में ऐसा सदियों से होता रहा है. मंदाना करीमी (Mandana Karimi) आगामी वेब सीरीज 'द कसीनो' में मुख्या किरदार निभा रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
mandana karimi

मंदाना करीमी( Photo Credit : फोटो- @mandanakarimi Instagarm)

Advertisment

मॉडल से अभिनेत्री बनीं मंदाना करीमी (Mandana Karimi) का कहना है कि कोविड-19 के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की बात को ध्यान में रखते हुए अंतरंग दृश्यों को फिल्माने के तौर-तरीके में बदलाव आएगा. मंदाना करीमी ने यह भी कहा कि ईरानी फिल्मों में ऐसा सदियों से होता रहा है. मंदाना करीमी (Mandana Karimi) आगामी वेब सीरीज 'द कसीनो' में मुख्या किरदार निभा रही हैं.

मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने मीडिया को बताया, 'मुझे लगता है कि कोविड-19 के बाद पर्दे पर अंतरंग दृश्यों के प्रक्षेपण और इन्हें फिल्माने के तौर-तरीकों में बदलाव आएगा. हम सभी नए नियमों से अवगत हैं और यह जान चुके हैं कि किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग हमारी सभ्यता का हिस्सा बन गया है. यह भी सच है कि अगर हम आश्वस्त हो भी जाए कि अब हम सुरक्षित हैं, यह हमारे दिमाग पर काफी लंबे समय तक बना रहेगा.'

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, इस Video को मिले लाखों व्यूज

View this post on Instagram

#Repost @bridestodayin with @make_repost ・・・ Whether it’s the remaining slices of a cake baked during the lockdown, or leftover pieces of bakery-bought brownies, don’t get rid of those sweet bits yet! Manadana Karimi (@mandanakarimi), actor and Founder of Mandana’s Kitchen, shows you how to use leftover cake to make cookies, desserts and more! . Digital Editor: Nandini Bhalla (@nandinibhalla ) Feature Credit: Arpita Kala (@akemi_died_of_flaws ) . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #recipies #recipiesofinstagram #instarecipies #dessertrecipe #cookies #cookierecipe #chocolatecake #chocolatecakes #cakerecipies #chocolatecakerecipe #chocolatecakerecipes #mandanakarimi

A post shared by Mandanakarimi (@mandanakarimi) on

मंदाना करीमी (Mandana Karimi) आगे कहती हैं, 'मैं एक ईरानी हूं, मैंने बहुत सी ईरानी फिल्में देखी हैं, जहां किसी रिश्ते में अंतरंगता बिना शारीरिक प्रदर्शन के होता है. एक कलाकार, एक कहानीकार के तौर पर हम हमेशा किसी कहानी को बताने के तरीकों को तलाशते हैं, उन चीजों को दिखाते हैं, जिन्हें दिखाना पसंद करते हैं, तो मुझे लगता है कि आने वाले समय में हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंतरंग दृश्यों को दिखाने के नए तरीकों को ढूंढ़ निकालेंगे. इस संदर्भ में हम ईरानी फिल्मों से मदद ले सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर की फिल्म पर पड़ा लॉकडाउन का असर, Netflix पर रिलीज होगी 'गुंजन सक्सेना'

'द कसीनो' एक अमीर लेकिन विनम्र लड़के की कहानी है, जो अपने पिता के मल्टी-बिलियन डॉलर के कसीनो का वारिस है. इसमें कई रहस्यमयी चीजों और हाई-क्लास सोसायटी के साजिश का खुलासा होता है. शो में करणवीर बोहरा, सुधांशु पांडे, मंदाना करीमी, ऐन्द्रिता रे, धनवीर सिंह जैसे कलाकार हैं. हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित इस शो को 12 जून से जी5 पर प्रसारित किया जाएगा.

Source : IANS

Mandana Karimi
Advertisment
Advertisment