बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) और अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे के कारण अब शादी साल के अंत में करने का निर्णय किया है. ऋचा (Richa Chadda) और अली की शादी अप्रैल में होने वाली थी. ऐसा कहा जा रहा था कि इस विवाह में शामिल होने के लिए अमेरिका और यूरोप से लोग आने वाले थे. अभिनेताओं के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अली और ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) ने शादी को 2020 अंत तक स्थगित करने का फैसला किया है.'
उन्होंने कहा, 'वे सभी के स्वस्थ और सुरक्षित होने की कामना करते हैं और किसी भी कीमत पर यह नहीं चाहते कि उनके दोस्त, परिवार और शुभचिंतक किसी भी तरह इससे प्रभावित हों.'
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 171 हो गई है. वहीं इस वायरस से देश में 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है, इसके साथ ही पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है. अपने-अपने राज्यों में कोरोना वायरस (Corona Virus) से निपटने के लिए सरकारें तरह-तरह के नियम लागू कर रहीं हैं.