सुशांत मामले में SC के फैसले पर शिल्पा शेट्टी ने किया Tweet, कहा- सच की जीत होगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि उम्मीद है कि सच जल्दी ही सामने आएगा

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shilpa shetty

सुशांत केस पर शिल्पा शेट्टी ने किया ट्वीट( Photo Credit : फोटो- @theshilpashetty Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट (SC) ने महाराष्ट्र सरकार को झटका देते हुए मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के हाथों में सौंप दी है. सुशांत के परिवार को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि उम्मीद है कि सच जल्दी ही सामने आएगा.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का स्वागत करती हूं. प्रार्थनाओं की शक्ति और ये कामनाएं कभी मुझे हैरान करना नहीं बंद करतीं. उम्मीद है कि सच जल्दी ही सामने आएगा, उनके परिवार के लिए, फैंस के लिए और बाकी सभी के लिए भी. उनकी आत्मा की शांति के लिए, सच की जीत होगी.'

यह भी पढ़ें: जानिए सुशांत मामले में कैसे उचित ठहराई गई पटना पुलिस की कार्रवाई

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ये ट्वीट अब वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. शिल्पा के अलावा परिणीति चोपड़ा, अक्षय कुमार, मधुर भंडारकर, अनुपम खेर, संजना सांघी, कृति सेनन, अंकिता लोखंडे समेत कई कलाकारों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.

बता दें कि आज बुधवार को न्यायाधीश हृषिकेश कुमार की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की एकल न्यायाधीश पीठ ने कहा कि, चूंकि मृतक अभिनेता के पिता विचाराधीन संपत्ति के कानूनी उत्तराधिकारी हैं, इसलिए पटना पुलिस की कार्रवाई न्यायसंगत है.'

यह भी पढ़ें: सुशांत मामले में CBI जांच के आदेश पर शेखर सुमन ने कही ये बात

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि पुलिस द्वारा अपराध की सूचना मिलने पर एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य है. पूर्व के उदाहरणों से पता चलता है कि जांच के दौरान यह कहने का कोई अर्थ नहीं है कि संबंधित पुलिस स्टेशन के पास मामले की जांच करने के लिए क्षेत्रीय अधिकार नहीं है. गौरतलब है कि 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने फ्लैट में मृत पाया गया था. इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक, उसके पिता इंद्रजीत, उसकी मां संध्या, सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा और पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी के खिलाफ सुशांत के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

Source : News Nation Bureau

Sushant Singh Rajput shilpa shetty
Advertisment
Advertisment
Advertisment