दीपिका पादुकोण फिलहाल अपनी अपकमिंग मूवी से सामने आए वीडियो सॉन्ग 'बेशरम रंग' को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं हैं. जिसमें उनका अपीलिंग और बोल्ड अंदाज देखकर लोग भड़क उठे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस समेत उनकी फिल्म को ट्रोल और बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है. इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर उनके सपोर्ट में आयी हैं. जिसमें उन्होंने नेताओं को बुरी तरह खरी-खोटी सुनाई है. जो इस समय सुर्खियों में छाई हुई है.
यह भी पढ़ें- Pathaan में भगवा रंग के चित्रण पर भड़के महंत राजू दास, 'थिएटर फूंक दो'
स्वरा ने पठान की रिलीज को बैन किए जाने का एक पोस्टर शेयर करते हुए अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा, 'मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी नेताओं से. अभिनेत्रियों के कपड़े देखने से फुर्सत मिलती, तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते.' एक्ट्रेस को उनके इस बयान पर काफी लोगों ने सपोर्ट किया है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से पहले प्रकाश राज भी दीपिका के सपोर्ट में आगे आए थे.
गौरतलब है कि फिल्म को लेकर बीते दिनों मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने फिल्म के कुछ सीन्स को हटाने की मांग की थी. साथ ही कहा था कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो फिल्म की रिलीज को रोक दिया जाएगा. वहीं, अयोध्या में स्थित हनुमान गढ़ी के महंत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस सिनेमा हॉल में इस फिल्म को रिलीज किया जाए, उसे फूंक दो. कुछ ऐसे ही बयान हिंदूवादी संगठनों के भी रहे. ऐसे में फिल्म 'पठान' को लेकर दो अलग-अलग मत देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ ऐसे लोग हैं, जो फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं, कई लोग मूवी को बॉयकॉट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- KIFF : Pathaan बॉयकॉट के बाद Shahrukh Khan ने दिया 'पॉजिटिव' रहने का संदेश
खैर, आपको बताते चलें कि इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं. उनकी ये फिल्म अगले साल 2023 में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉयकॉट के चलते अच्छी कमाई करने में असफल होगी या फिर इसके उलट पॉजीटिव रिस्पॉन्स देखने को मिलेगा.
HIGHLIGHTS
- स्वरा भास्कर ने किया दीपिका पादुकोण का समर्थन
- नेताओं को सुनाई खूब खरी-खोटी
- एक्ट्रेसेस के कपड़ों पर ध्यान न देकर अपना काम करने की दी नसीहत