Shakuntala Devi Trailer: विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या बालन शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) बनी हैं, जिन्हें अत्यंत तेज गणना की क्षमता के लिए 'ह्यूमन कंप्यूटर' कहा जाता था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shakuntala devi

विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर रिलीज( Photo Credit : फोटो- @balanvidya Instagram)

Advertisment

Shakuntala Devi Trailer: अमेजॉन प्राइम वीडियो ने आज विश्व-विख्यात महान गणितज्ञ के जीवन पर आधारित और मच अवेटिड बायोग्राफिकल ड्रामा 'शकुंतला देवी' (Shakuntala Devi) का ट्रेलर रिलीज किया है. यह हिंदी टाइटल प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव ग्लोबल प्रीमियर वाली भारतीय भाषा की पहली बायोपिक है. इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या बालन शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) बनी हैं, जिन्हें अत्यंत तेज गणना की क्षमता के लिए 'ह्यूमन कंप्यूटर' कहा जाता था. अनु मेनन द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्च र्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस तथा विक्रम मल्होत्रा (एबंडंशिया एंटरटेनमेन्ट) द्वारा निर्मित इस बायोग्राफिकल ड्रामा में सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो शकुंतला देवी की बेटी के रूप में नजर आएंगी. इस फिल्म में जिशू सेनगुप्ता और अमित साध भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसकी पटकथा अनु मेनन और नयनिका महतानी ने लिखी है, जबकि डायलॉग इशिता मोइत्रा के हैं. भारत और विश्व के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेम्बर्स इस बहुप्रतीक्षित बायोपिक को 31 जुलाई से देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: साउथ की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे राजकुमार राव

अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा, 'शकुंतला देवी की दुनिया में जाना डरावना और रोमांचक था. उनकी कहानी प्रेरक है और दिखाती है कि यदि हम खुद पर विश्वास करें, तो दुनिया हमारे पीछे भागेगी. प्राइम वीडियो पर डायरेक्ट रिलीज होने से शकुंतला देवी दुनियाभर के दर्शकों के एक कदम और करीब आएंगी, क्योंकि वे अपनी सुविधा के अनुसार इस फिल्म को देख सकेंगे.'

यह भी पढ़ें: कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला ने किया बड़ा खुलासा, कहा- पड़ते थे मिर्गी...

निर्देशक अनु मेनन ने कहा, 'मुझे शकुंतला देवी ने हमेशा प्रेरित किया है और उनकी कहानी आज की दुनिया के लिए बहुत प्रासंगिक है. हम गणित में उनकी महारत के बारे में जानते हैं, लेकिन इस फिल्म में उनका व्यक्तिगत पहलू भी है- वह एक बुद्धिमान, लेकिन थोड़ी कमजोर महिला थीं और ऐसी मां थीं, जो अपने समय से बहुत आगे थी और अपनी शर्तों पर काम करती थी. मुझे यकीन है कि विश्वभर के दर्शक इस फिल्म का उतना ही मजा लेंगे, जितना मजा हमें इसे बनाने में आया है.'

फिल्म के निर्माता विक्रम मल्होत्रा ने कहा, 'अमेजॉन ओरिजिनल सीरीज 'ब्रीद' की सफलता के बाद हम प्राइम वीडियो के दर्शकों के लिए शकुंतला देवी की असाधारण और प्रेरणाप्रद कहानी लाकर रोमांचित हैं. यह सभी विषमताओं पर जीत की कहानी है, यह परिवार और रिश्तों की कहानी है और सबसे महत्वपूर्ण, यह उस भारतीय महिला की कहानी है, जो अकेले दुनिया से भिड़ गई थी. मुझे विश्वास है कि इस बेहतरीन कहानी में सभी सीमाओं से परे जाने की क्षमता है, क्योंकि यह 200 देशों और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंचेगी.'

Source : IANS

vidya balan Shakuntala devi
Advertisment
Advertisment
Advertisment