बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 12 साल के फिल्मी करियर में उन्हें कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. विद्या (Vidya) ने महज 16 साल की उम्र में टीवी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. विद्या (Vidya Balan) ने 'हम पांच' में राधिका का रोल प्ले किया था. इसके बाद उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. विद्या के करियर में एक ऐसा वक्त भी आया था, जब उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया था.
यह भी पढ़ें- कश्मीर की आखिरी हिंदू रानी पर बनेगी बायोपिक, छुड़ाए थे दुश्मनों के छक्के
हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में विद्या (Vidya Balan) ने खुलासा किया कि उन्हें सिर्फ रिजेक्शन ही नहीं बल्कि कई तरह के अनुभव से गुजरना पड़ा था. विद्या ने बताया कि उन्हें बॉडी शेमिंग के साथ-साथ कई अजीब घटनाओं का भी सामना करना पड़ा. विद्या ने अपने साथ हुआ एक पुराना किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक फिल्म के सिलसिले में एक डायरेक्टर उनसे मिलना चाहता था.
ऐसे में उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि हम कॉफी शॉप में मिलते हैं. इस पर विद्या को जवाब मिला कि मैं तुमसे तुम्हारे कमरे में मिलना चाहता हूं. विद्या ने आगे बताया कि मैं उस वक्त चेन्नई में थी, डायरेक्टर जब आया तो मैंने कमरे का दरवाजा खुला रखा. 5 मिनट के अंदर ही वो डायरेक्टर वहां से चला गया.
विद्या बताती हैं कि वो आज भी उस घटना को भूल नहीं पाईं हैं. उन्होंने बताया कि वो ऐसी कई घटनाओं का सामना कर चुकी हैं. जिसने उन्हें काफी समय तक डराया.
विद्या (Vidya Balan) ने हिंदी फिल्मों में अभिनेत्री की परिभाषा को बदल डाला. फिर चाहे वह 'डर्टी पिक्चर' में सिल्क का किरदार हो या फिर 'नो वन किल्ड जेसिका'. विद्या ने 'बेगम जान', 'कहानी', 'इश्किया' और 'हमारी अधूरी कहानी' जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग की.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो