Advertisment

इस फिल्म से वापसी करने जा रही हैं जरीना वहाब, पोस्टर हुआ रिलीज

फिल्म 'कश्मीरियत' (Kashmiriyat) की कहानी एक मां-बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म के निर्देशक दिव्यांशु पंडित ने एक कश्मीरी होने के नाते कहानी के प्रति अपना भावनात्मक लगाव व्यक्त किया

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kashmiriyat

जरीना वहाब शॉर्ट फिल्म कश्मीरियत( Photo Credit : फोटो- @taran_adarsh Twitter)

Advertisment

दिग्गज अभिनेत्री (Zarina Wahab) एक लघु फिल्म से वापसी करने जा रही हैं. जरीना आगामी लघु फिल्म 'कश्मीरियत' (Kashmiriyat) से पर्दे पर लौट रही हैं. जरीना वहाब (Zarina Wahab) ने फिल्म की स्टोरीलाइन को लेकर बात की. जरीना वहाब (Zarina Wahab) ने कहा, 'कई भूमिकाओं को निभाने के बावजूद, यह निश्चित रूप से बहुत गहराई वाली कहानी है. इसे इतने अच्छे तरीके से बताया गया कि मैं इसे शूटिंग के पहले ही अपने दिमाग में देख पाई. खास कर क्लाइमेक्स वाला हिस्सा जबरदस्त है. ईमानदारी से कहूं तो यह अभी भी मेरे जेहन में बनी हुई है.'

फिल्म 'कश्मीरियत' (Kashmiriyat) की कहानी एक मां-बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म के निर्देशक दिव्यांशु पंडित ने एक कश्मीरी होने के नाते कहानी के प्रति अपना भावनात्मक लगाव व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें: फिल्म 'पानी' तो बनेगी और सुशांत सिंह राजपूत को होगी समर्पित, जानें किसने कही ये बात

दिव्यांशु ने कहा, 'एक कश्मीरी होने के नाते मैं हमेशा से इसकी कहानी बताना चाहता था और आखिरकार मैं इसे अपने माध्यम से बता रहा हूं. एक खास एजेंडे और मीडिया के एक प्रमुख वर्ग के जरिए संचालित होने वाली आवाजों ने हमेशा कश्मीर, उसके लोगों और भारतीय सेना की एक छवि बनाई है, जो कि पूरी तरह से बकवास है.'

यह भी पढ़ें: 'सिंघम' की रिलीज के 9वीं सालगिरह पर 'जयकांत शिकरे' ने यूं बनाया पोज, बेटे के साथ आए नजर

उन्होंने आगे कहा, 'हमारी लघु फिल्म में हमने दिखाया है कि घाटी में जो दुष्चक्र है वह वास्तव में योजनाबद्ध तरीके से बनाया गया है. कश्मीर एक अत्यंत जटिल विषय है. चूंकि दुनिया को इसका केवल एक पक्ष दिखाया गया है, लिहाजा मैंने अपनी फिल्म के जरिए इस जटिलता के पीछे का दूसरा पक्ष भी दिखाने का प्रयास किया है, जिसे मुख्यधारा में कभी चित्रित नहीं किया गया है.' दिव्यांश ने कहा, 'इस मां और बेटे की कहानी के जरिए दर्शक घाटी की अधिकांश परतें देखेंगे.' इस फिल्म में जरीना वहाब (Zarina Wahab) के साथ नवीन पंडित, अंशुल त्रिवेदी, अभय भार्गव और रोहित सागर गिरधर भी हैं. आशुतोष पंडित द्वारा निर्मित यह फिल्म 12 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगी.

Source : IANS

Zarina wahab
Advertisment
Advertisment