The Kerala Story: हाल में रिलीज हुई फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) भारत में ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. विवादों में होते हुए फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. हाला्ंकि, विदेश में फिल्म को विरोध झेलना पड़ा है. दरअसल खबर आई है कि यूके यानी ब्रिटेन के सिनेमाघरों में 'द केरला स्टोरी' के शोज रद्द कर दिए गए हैं.
यूनाइटडेड किंगडम में द केरला स्टोरी की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, फिल्म थिएटरों में लग चुकी थी लेकिन शो कैंसिल कर दिए हैं. शो कैंसिल होने के बाद दर्शकों को टिकट की रकम वापस लौटा दी गई है. ऐसे में दर्शकों के दिल में सवाल उठने लगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? तो रिपोर्टस का कहना है कि, ब्रिटेन में फिल्म को अभी तक कोई सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की वजह से देरी के कारण फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है. ये बोर्ड द केरला स्टोरी के लिए दर्शकों के आयु वर्ग को डिसाइड करना चाहता है. सर्टिफाइड फिल्म न होने के कारण शोज की बुकिंग को रद्द करना पड़ा था. जैसे ही बोर्ड फिल्म को कोई एज सर्टिफिकेट देगा ये रिलीज कर दी जाएगी.
द केरला स्टोरी के कॉन्सेप्ट को लेकर भारत में भी बवाल मचा हुआ है. फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा ने लीड रोल निभायटचा है. अदा के अलावा फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी भी अहम रोल में हैं. फिल्म केरल में धर्मांतरण के मुद्दे पर आधारित है. इसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है, जबकि पश्चिम बंगाल में इसे बैन कर दिया गया था.
विवादों के बावजूद भी द केरला स्टोरी को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है. फिल्म एक हफ्ते के अंदर ही 100 करो क्लब में शामिल हो गई थी. इसने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' और कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' को भी पीछे छोड़ दिया था.