बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. एक ओर जहां, बीएमसी ने उनके बांद्रा स्थित ऑफिस ऑफिस में हुए कथित अवैध निर्माण को गिरा दिया. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि कंगना रनौत के ड्रग्स इस्तेमाल के आरोपों की पुलिस जांच करेगी. इस खबर में अब शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) का नाम सामने आ रहा है जिसके बाद अध्ययन ने एक वीडियो शेयर करते हुए ड्रग्स जांच मामले में खुद को शामिल ना किए जाने की अपील की है.
शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'प्लीज़ मेरा नाम मत घसीटें.' वीडियो में अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) कहते हैं, 'मैं कल से बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हूं क्योंकि पिछले इंटरव्यू को लेकर मेरा नाम फिर खींचा जा रहा है. ये इंटरव्यू मैंने 2016 में दिया था. मैं सभी से हाथ जोड़ता हूं, प्लीज मुझे इसमें ना घसीटें. जो मुझे कहना था वो मैंने 2016 में कह दिया था. तब मुझे और मेरे परिवार को नेशनल टीवी पर अपमानित होना पड़ा था और अब मैं उस बात को भूल चुका है, जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं. तो प्लीज मुझे मेरे काले अतीत की तरफ मत लेकर जाइए. बहुत मुश्किलों से गुजरा हूं.'
अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) आगे कहते हैं कि मेरा 11-12 सालों का स्ट्रगल रहा है, आज मैं अच्छा कर रहा हूं. मेहनत करना चाहता हूं. लोग प्यार दे रहे हैं. इसे लेकर मैं आगे बढ़ना चाहता हूं. मैं इतना कहना चाहता हूं कि मेरा कंगना रानौत से कोई रिश्ता नहीं है और आगे भी नहीं होगा. लेकिन हम दोनों की लड़ाई एक ही, जो है, 'Justice for Sushant Singh Rajput.' तो कृप्या इधर-उधर न भटकें.'
बता दें कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि मुंबई पुलिस अभिनेता अध्ययन सुमन के आरोपों की जांच करेगी, जिसमें उन्होंने कंगना पर मादक पदार्थ लेने का आरोप लगाया है. देशमुख ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शेखर सुमन के बेटे अध्ययन के एक समय कंगना के साथ रिश्ते थे और उन्होंने कंगना पर मादक पदार्थ के सेवन करने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि यह घटनाक्रम कथित तौर पर मादक पदार्थ लेने के आरोप में रिया चक्रवर्ती की मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तारी किये जाने के बीच हुआ है.