Adipurush मेकर्स ने हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दर्शकों को एक शानदार तोहफा दिया है. 6 अप्रैल 2023 यानी आज सुबह संकट मोचक हनुमान का एक पोस्टर रिलीज किया गया और यह पहली बार है जब पोस्टर देखकर भगवान वाली फीलिंग आई हो. इस बार पिछली गलतियों पर भी काम किया गया है. इस पोस्टर में हनुमान किसी चट्टान पर बैठे ध्यान मग्न नजर आ रहे हैं. कुछ तो ऐसा है जो यह पोस्टर अबतक रिलीज हुए पोस्टर्स में सबसे इंप्रेसिव रहा है. प्रभास ने यह पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया और इसके साथ लिखा, राम के भक्त और रामकथा के प्राण…जय पवनपुत्र हनुमान!
पोस्टर को मिल रही तारीफ
इस पोस्टर को लोग सोशल मीडिया पर हाथों हाथ ले रहे हैं. रोहित ने लिखा, सच में अच्छा लगा ये पोस्टर. प्रियेश ने लिखा, अब तक रिलीज हुए पोस्टर्स में से यह बेस्ट है. विष्णु ने लिखा, ठीक से फिल्म बना लो नहीं तो साउथ वाले छोड़ेंगे नहीं तुम्हें. बता दें कि इससे पहले रिलीज हुए टीजर और पोस्टर पर काफी बवाल हुआ है. अभी राम नवमी के मौके पर जो पोस्टर रिलीज हुआ था उसके खिलाफ तो केस ही हो गया है. लोगों में इस बात की नाराजगी थी कि किसी को भी जनेऊ नहीं पहनाया गया था वहीं सीता माता की मांग में सिंदूर नहीं था. शिकायत करता का कहना था कि यह हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए किया गया है.
इसके अलावा इस चीज पर भी आपत्ति जताई जा रही थी कि श्रीराम, लक्षमण और सीता जी ने वनवास में वल्कल वस्त्र पहने थे जबकि टीजर और पोस्टर में उनके वस्त्र किसी योद्धा जैसे लग रहे थे. श्रीराम को एक कवच पहने भी दिखाया जबकि असल में श्रीराम ने ऐसा कोई कवच नहीं पहना था. इनके अलावा रावण और हनुमान के लुक्स पर भी बहुत बहस छिड़ी थी. अब देखना होगा कि आखिर में फिल्म कैसी बनकर निकलती है.