Advertisment

Adipurush: प्रभास से पहले ये स्टार्स बन चुके हैं भगवान राम, देखें फुल लिस्ट

साउथ फिल्म डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का आज 9 मई को ट्रेलर रिलीज हो गया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Lord Rama Actors

Lord Rama Actors( Photo Credit : social media)

Advertisment

Actors Who Played Lord Rama : साउथ फिल्म डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Trailer) का आज 9 मई को ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में साउथ स्टार प्रभास भगवान राम के किरदार में छा गए हैं. बाहुबली के बाद प्रभास ने राम रूप के लिए कड़ी मेहनत की है. भगवान राम की कद-काठी, शौर्य से लेकर उनके चेहरे की शालीनता के लिए प्रभास परफेक्ट च्वॉइस रहे हैं. हालांकि, बड़े पर्दे से लेकर टीवी स्क्रीन पर हम भगवान राम के अवतार में कई कलाकारों को देख चुके हैं. 

फिल्मों से लेकर टीवी पर कई ऐसे स्टार्स रहे हैं जिन्होंने भगवान राम के किरदार में अमिट छाप छोड़ी थी. हम आपको ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जो भगवान राम बनकर पर्दे पर छा गए थे. लोग आज भी उनकी इस छवि को अपने दिल में बसाए हुए हैं. 

अरुण गोविल
रामानंद सागर की रामायण में एक्टर अरुण गोविल ने भगवान राम का किरदार निभाया था जो आज भी अमर है. उनको दर्शक आज भी भगवान राम की तरह पूजते हैं. अरुण गोविल के लिए पब्लिक इस कदर पागल थी कि उनको देखते ही लोग आरती उतारने लगती थे. 

publive-image

गुरमीत चौधरी
टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने नये जमाने की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाया था. उनकी रियल लाइफ वाइफ देबीना बनर्जी माता सीता बनी थीं. दोनों की जोड़ी राम-सिया के रूप में सुपरहिट रही थी. राम के अवतार में गुरमीत को जनता से बहुत पसंद किया था. 

publive-image

गगन मलिक
टीवी शो 'संकट मोचन हनुमान' में एक्टर गगन मलिक ने भगवान श्री राम का किरदार निभाया था. उनको इस किरदार में दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. इसके अलावा गगन मलिक ने 'सबके जीवन का आधार रामायण' में भी भगवान राम की भूमिका निभाई थी. 

publive-image

पियूष सहदेव
देवों के देव महादेव शो में टीवी एक्टर पियूष सहदेव ने भगवान राम बनकर सबका दिल जीत लिया था. दर्शक उनकी अदाकारी और मनमोहक मुस्कान के कायल हो गए थे. 

publive-image

आशीष शर्मा
टीवी एक्टर आशीष शर्मा ने 'सिया के राम' शो में भगवान राम की भूमिका निभाई थी. फैंस ने उनको इस किरदार के लिए भरपूर प्यार दिया था. हालांकि, आशीष खुद को हनुमान भक्त बताते हैं.

publive-image

सिराज मुस्तफा
जय हनुमान शो पर एक्टर सिराज मुस्तफा ने भगवान राम का किरदार निभाया था और उनकी यही पहचान भी बन गई थी. 90 के दशक में सिराज राम के रूप में फेमस हो गए थे. 

publive-image

इसके अलावा साउथ के भी बहुत से स्टार्स ने फिल्मों में भगरान राम का किरदार निभाया है. बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र भी एक फिल्म में भगवान राम बने थे. 

Source : News Nation Bureau

Arun Govil lord-rama Kriti Sanon Prabhas gurmeet choudhary Adipurush adipurush controversy Adipurush Trailer ​piyush sahdev ashish sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment