Aditya Roy Kapur Birthday: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय आदित्य रॉय कपूर का आज जन्मदिन है. आदित्य फिल्म इंडस्ट्री से आते हैं, वो फिल्म बिजनेसमैन सिद्धार्थ रॉय कपूर के छोटे भाई हैं. आपको जानकर हैरानी होगी आदित्य रिश्ते में एक्ट्रेस विद्या बालन के देवर हैं. आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इन दिनों एक्टर अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं. करियर की बात करें तो आदित्य पिछले करीब 14 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने छोटे-मोटे सपोर्टिंग रोल्स से खास पहचान बनाई है. हालांकि, एक फिल्म ने आदित्य रॉय कपूर को रातो-रात स्टार बना दिया था.
आदित्य रॉय कपूर अपने गुड लुक्स, सॉलिड बॉडी और किलर लुक्स से लड़कियों के बीच काफी फेमस हैं. उनकी फीमेल फैन-फॉलोइंग जबरदस्त है. एक्टर ने अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी काबिलियत भी साबित की है. रोमांस से लेकर एक्शन, क्राइम में भी हाथ आजमाया है. आदित्य रॉय ने साल 2009 में ‘लंदन ड्रीम्स’ से अपना डेब्यू किया था. फिर एक्टर 2010 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘एक्शन रीप्ले’ में दिखे थे. हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही और आदित्य को खास पहचान नहीं मिली.
साल 2013 में आदित्य रॉय कपूर 'आशिकी 2' से पूरे देश में छा गए. श्रद्धा कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की गई. फिल्म के गाने और रोमांटिक डायलॉग काफी फेमस हुए. इस फिल्म ने आदित्य को रातो-रात स्टार बना दिया. दा किया था. 15 करोड़ के बजट में बनी आशिकी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड़ रुपये कमाई की थी.
साल 2013 में ही आदित्य रॉय कपूर, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ कॉलेज-ड्रामा 'ये जवानी है दीवानी' में नजर आए. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई. सपोर्टिंग रोल में भी आदित्य छा गए, लेकिन एक्टर के सितारे गर्दिश में चले गए. इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में दीं. आदित्य रॉय की फ्लॉप फिल्में ओके जानू, कलंक, एक्शन रीप्ले, गुजारिश 'दावत ए इश्क', 'फितूर' शामिल हैं. वहीं, 'मलंग' भी औसत ही कमा पाई. एक्टर आखिरी बार फिल्म 'ओम: रक्षा कवच' में नजर आए थे जो सुपरफ्लॉप साबित हुई.
हालांकि, आदित्य रॉय कपूर ने ओटीटी पर शानदार प्रदर्शन किया. उनकी वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' (The Night manager) सुपरहिट रही. इसमें आदित्य के गुड लुक्स और शानदार अभिनय ने फैंस का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं आदित्य रॉय कपूर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 89 करोड़ है. वहीं एक्टर एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ फीस लेते हैं.
Source : News Nation Bureau