Advertisment

Pathan:'पठान' की एडवांस बुकिंग ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, की इतनी कमाई

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
97156048

Pathan( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. सुपरस्टार के फैंस उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब वह शाहरुख को लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर देख पाएं. बता दें कि, शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. हाल ही में ही पठान की ऑनलाइन टिकट साइटों पर एडवांस बुकिंग शुरु की गई थी. जहां एडवांस बुकिंग शुरु होने के मिनटों में हीं सीटें भरती नजर आ रही थी और अब ऐसा लगता है कि शाहरुख के फैंस अपने चहेते एक्टर को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

आपको बता दें कि, इंडस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर 'पठान' ने एडवांस बुकिंग में 14.66 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसमें, सबसे ज्यादा कमाई यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन के हिंदी और तेलुगू टिकटों की बिक्री से हुई है. साथ ही, एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन फिल्म ने 2 लाख से अधिक के टिकट बेचे. यह राशि में कुल 14.66 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. जहां, 1.79 करोड़ रुपये एनसीआर क्षेत्र से और 1.74 करोड़ रुपये मुंबई से आते हैं. इन आंकड़ों में बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता का भी प्रमुख योगदान है. खबरों की माने तो यह फिल्म शाहरुख की सबसे बड़ी शुरुआत, 'हैप्पी न्यू ईयर' के जैसे ही पहले दिन लगभग 40 करोड़ रुपये के साथ खुलेगी.

इसके अलावा, कई ट्रेड एक्सपर्ट्स ने पहले दिन 'पठान' के लिए 40 करोड़ रुपये से अधिक की शुरुआत की भविष्यवाणी की है, हालांकि, वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक आसानी से जा सकता है. असल में, पठान के पहले दिन 50 करोड़ कमाने की बहुत अच्छी संभावना है.

यह भी पढ़ें - फिल्मों की सक्सेस में आड़े आ रहा धर्म! मिल रहा Bholaa को प्यार और Pathaan को 'दुत्कार'

इससे पहले, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' ने एडवांस बुकिंग में 19.66 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे. रिपोर्टों के अनुसार, 2022 की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर, 'भूल भुलैया 2', ने अपनी एडवांस बुकिंग से 6.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी और फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने 5.52 करोड़ रुपये का एडवांस बिजनेस किया था. अब देखना यह है कि, किंग खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है. 

बॉलीवुड न्यूज Shah Rukh Khan John Abraham Deepika Padukone news-nation news nation live बॉलीवुड Bollywood News in Hindi Bollywood Hindi News Pathaan news nation tv Pathaan advance booking Pathaan Movies
Advertisment
Advertisment