Advertisment

'बाहुबली 2' के बाद एक्शन फिल्म 'साहो' में दिखाई देंगे प्रभास, जानें कब रिलीज होगा टीजर

'साहो' एक एक्शन पैक फिल्म है, जिसकी शूटिंग राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की गई है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'बाहुबली 2' के बाद एक्शन फिल्म 'साहो' में दिखाई देंगे प्रभास, जानें कब रिलीज होगा टीजर
Advertisment

फिल्म 'बाहुबली' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुके प्रभास जल्द ही एक और फिल्म 'साहो' में दिखाई देंगे। प्रभास फिल्म 'साहो' में एक अलग तरह की भूमिका होगी।

'साहो' एक एक्शन पैक फिल्म है, जिसकी शूटिंग राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की गई है। फिल्म के एक्शन सीन के लिए दुनियाभर के बड़े एक्शन कोरियोग्राफर की टीम की मदद ली गई है।

'साहो' को हिंदी, तमिल और तेलुगू में एक साथ शूट किया गया। प्रभास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इसकी जानकारी दी है। 

ये भी पढ़ें: कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? ये 6 मजेदार जवाब आपको हंसा हंसाकर कर देंगे लोटपोट

फिल्म का निर्माण वम्सी और प्रमोद द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसका निर्देशन सुजीत कर रहे हैं। सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म को देश के बाहर और भीतर स्थानों पर फिल्माया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' बनाएगी ये रिकॉर्ड, रिलीज से पहले क्लाइमैक्स को लेकर हो गया खुलासा

इस फिल्म का टीजर 28 अप्रैल को 'बाहुबली 2' रिलीज होने के मौके पर जारी होगा। 

650 करोड़ का कारोबार कर चुकी है 'बाहुबली'

2015 में आई फिल्म 'बाहुबली' बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। 650 करोड़ रुपये का कारोबार कर यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म है।एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और अर्का एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म में प्रभास के अलावा, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Prabhas Sahoo Baahubali 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment