टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss) हर किसी का फेवरेट शो है. इस शो को देखने का दर्शक साल भर इंतजार करते हैं. हर किसी की ये चाहत होती है कि वो शो का हिस्सा बने. लेकिन हर किसी को इस शो का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिलता है, वहीं जिसे शो में मौका मिलता है उसकी जिंदगी शो में आने के बाद पूरी तरह चेंज हो जाती है. किसी सदस्य के लाइफ में सकारात्मक पहलू देखने को मिलते हैं तो किसी के नकारात्मक पहलू लेकिन आज हम उन सदस्यों के बार में बात करेंगे, जिनके लाइफ में नकारात्मक पहलू देखने को मिले हैं. कई लोगों को शो (Bigg Boss) में जाने का अफसोस भी हुआ है.
शमिता शेट्टी
एक्ट्रेस शमिता शेट्टी 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss) का हिस्सा बनने के बाद खूब सुर्खियों में रहीं. लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें इस शो में रहने का खामियाजा भुगतना पड़ा है. उन्होंने कहा था कि 'बिग बॉस 15' के बाद वह एंजाइटी की शिकार हो गई हैं. यहां तक कि अब उन्हें बर्थडे पार्टी से भी डर लगता है. उन्हें एंजाइटी की शिकायत रहने लगी है कि अब थेरेपी का सहारा लेना पड़ रहा है. एक मीडिया बातचीत के दौरान शमिता शेट्टी ने 'बिग बॉस 15' के बाद अपनी मनोवैज्ञानिक सेहत को पहुंचे नुकसान के बारे में खुलकर बातचीत की थी.
क्रिकेटर एस श्रीसंत
बिग बॉस' (Bigg Boss) के 12वें सीजन में हिस्सा लेने वाले भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत के लिए तो चीजें इतनी तनावपूर्ण हो गई थीं कि उनकी बर्दाश्त से बाहर हो चली थीं. 'बिग बॉस' के घर में रहते हुए श्रीसंत ने दो बार भाग जाने की भी कोशिश की थी. 'बिग बॉस सीजन 12' में श्रीसंत, सुरभि राणा की लड़ाई ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं.
गौहर खान
अभिनेत्री गौहर खान भी बिग बॉस शो (Bigg Boss) का हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि उन्होंने शो को लेकर कोई खराब अनुभव तो साझा नहीं किया. लेकिन, 'बिग बॉस 7' में रहते हुए उन्होंने घर से निकलने की कई बार कोशिश की थी. दूसरे प्रतिभागियों के खराब व्यवहार के कारण उन्होंने ऐसा किया था.