Advertisment

4 और सेलेब्स ने की सोशल मीडिया अकाउंट में हेराफेरी की शिकायत, मुंबई पुलिस ने किया था पर्दाफाश

इन सेलेब्स ने फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाये जाने की शिकायत पुलिस में की है. पिछले दिनों मुंबई क्राइम ब्रांच ने फर्जी सोशल मीडिया कमैंट्स और लाइक्स बेचने के गिरोह का पर्दाफाश किया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
celebs fake profile

सांकेतिक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दुनियाभर के लोग इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए अपनी पहचान बना रहे हैं. बीते दिनों फेमस सिंगर भूमि त्रिवेदी (Bhoomi Trivedi) का एक फर्जी इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट बनाया गया था. भूमि के उस अकाउंट के लिए करोड़ों फर्जी फॉलोअर्स भी बनाये और फिर इस फर्जी अकाउंट का हवाला देकर भूमि के बॉलीवुड फ्रेंड्स और फॉलोअर्स से संपर्क किया गया और उन्हें मोटी रकम के बदले करोड़ों फॉलोवर्स बनाने का ऑफर दिया गया जिसकी जानकारी मिलने के बाद भूमि ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी. इसी मामले में अब 4 और सेलिब्रिटीज ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया है.

यह भी पढ़ें: पैसे से भरा बैग पाने के बाद जानिए क्या करेगी ये एक्ट्रेस

इन सेलेब्स ने फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाये जाने की शिकायत पुलिस में की है. पिछले दिनों मुंबई क्राइम ब्रांच ने फर्जी सोशल मीडिया कमैंट्स और लाइक्स बेचने के गिरोह का पर्दाफाश किया था. बता दें कि अब तक 12 सेलेब्स से इस बारे में पूछताछ की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' के लिए उर्वशी रौतेला को करना पड़ा था ये काम

गौरतलब है कि सिंगर भूमि त्रिवेदी (Bhoomi Trivedi) की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच की सेंट्रल इनटेलीजेंस यूनिट (CIU) ने अभिषेक दवाड़े नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी अभिषेक followerskart.com में काम करता है और खुद आरोपी अभिषेक के 176 अकाउंट के लगभग 5 लाख से ज्यादा फ़ॉलोवर्स हैं जिनमे 18 बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं. देश मे ऐसे फ़र्ज़ी फॉलोअर्स देने वाली लगभग 100 कंपनियां हैं जिसमे से 54 को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने डिटेक्ट कर लिया है. इस मामले की जांच के लिए CIU और साइबर सेल के अधिकारियों की एक SIT गठित की गई है.

Source : News Nation Bureau

Social Media bhoomi trivedi
Advertisment
Advertisment