रूसो ब्रदर्स के साथ 'द ग्रे मैन' (The Grey Man) में काम करने के बाद धनुष (Dhanush) अब अपनी अगली फिल्म 'थिरुचितरामबलम' (Thiruchitramabalam) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में धनुष (Dhanush), राशी खन्ना (Rashi Khanna), नित्या मेनन (Nitya Menon), प्रिया भवानी शंकर (Priya Bhawani Shankar), भारती राजा (Bharti Raja) और प्रकाश राज (Prakash Raj) मुख्य किरदार में है. फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं, फिल्म का ट्रेलर 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते फिल्म का सॉन्ग लॉन्च हुआ था. जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद भी किया गया था. फिल्म में सात साल बाद धनुष और अनिरुद्ध (Aniruddha Ravichander) का कॉम्बो देखने को मिलेगा. फैंस को धनुष की इस फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' से बहुत उम्मीदें हैं, क्योंकि धनुष की फिल्म चार साल बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रही है. एक्टर की पिछली पांच फिल्में कोविड के कारण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं और धनुष उन फिल्मों के साथ लगातार हिट दे रहे थे. यह फिल्म काफी चर्चा में है, क्योंकि फैंस राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता धनुष को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढें - डेब्यू फिल्म 'Liger' को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए Vijay Deverakonda अपना रहे हर हथकंडा!
गौरतलब है कि 'यारडी नी मोहिनी' (Yaaradi Nee Mohini), 'उथमपुथिरन'( Uthamaputhiran) और 'कुट्टी' (Kutty). जैसी हिट फिल्मों के बाद 'थिरुचितरामबलम' (Dhanush in Thiruchitramabalam) निर्देशक मिथुन जवाहर (Mithran Jawahar) के साथ धनुष (Dhanush) की ये चौथी फिल्म है. अब देखना यह है कि क्या दोनों कि यह चौथी फिल्म पिछली फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है या नहीं. अब बात करें धनुश के वर्कफ्रंट की तो, साउथ स्टार कप्तान मिलर (Captain Miller), नाने वरुवें (Naane Varuven), वाठि / सर (Vaathi/ Sir) जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.