अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत जब से मंडी सीट से जीतकर संसद पहुंची हैं, तब से वह किसी न किसी विवाद में फंसती नजर आ रही हैं। अभी कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा था। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और विवाद खड़ा हो गया है. अब कंगना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक रिपोर्टर से झगड़ती नजर आ रही हैं. वीडियो संसद भवन के बाहर का है, जहां मौजूद मीडियाकर्मियों में से एक ने कंगना रनौत से एक सवाल पूछा, जिस पर अभिनेत्री भड़क गईं और उससे झगड़ने लगीं.
थप्पड़ कांड के बाद रिपोर्टर से भिड़ीं कंगना रनौत
अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. इस मामले में कई बॉलीवुड सितारों ने कंगना रनौत का समर्थन किया है. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो महिला को थप्पड़ मारने वाले सीआईएसएफ जवान कुलविंदर का समर्थन कर रहे हैं. इन सब के बीत ताजा मामला सामने आया है जिसमें शपथ ग्रहण समारोह के दिन कंगना रनौत संसद के बाहर देखी गईं, इस दौरान जब वहां मौजूद एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा तो एक्ट्रेस उससे झगड़ने लगीं.
कुलविंदर कौर के खिलाफ धाराओं में मामला दर्ज
वहीं अब CISF की महिला अधिकारी विनय काजला का कहना है कि थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर अब माफी मांग रही हैं. CISF अधिकारी विनय काजला ने कहा कि घटना के बाद मैं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचा, मामले की पूरी जानकारी ली, इसके बाद मैंने सीआईएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक की और एयरपोर्ट की सुरक्षा का जायजा लिया, फिलहाल मोहावली पुलिस ने कुलविंदर कौर के खिलाफ धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. विनय काजला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बात स्वीकार की जाती है कि सुरक्षा में चूक हुई है और इसकी जांच की जा रही है, इस मामले में आरोपी कुलविंदर अब माफी मांग रही हैं, काजला ने यह भी कहा कि मैंने खुद दिल्ली में अभिनेत्री कंगना रनौत से मुलाकात की और उनसे माफी मांगी.
Source : News Nation Bureau