Adipurush AI Images: फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) इन दिनों विवादों के घेरे में घिरी हुई है. बता दें कि, जब से फिल्म रिलीज फिल्म रिलीज हुई है इसे काफी कंट्रोवर्सी का सामना करना पर रहा है. आदिपुरुष, पौराणिक महाकाव्य रामायण पर बेस्ड है और इस फिल्म के डॉयलोग्स से लेकर किरदारों के लुक को कई दर्शकों ने फिल्म को ना पंसद किया है. साथ ही अब सोशल मीडिया पर ऐआई (Artificial Intelligence) ने आदिपुरुश के लीड किरदारों की तस्वीरें शेयर की हैं.
आपको बता दें कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तस्वीरें बनाने वाले साहिद ने आदिपुरुष के प्रमुख सितारों को एक अलग अंदाज में दिखाते हुए तस्वीरों को शेयर किया है. यह तस्वीरें दर्शकों को रामानंद सागर के हिट टीवी धारावाहिक रामायण के किरदारों से मेल खाती हुई नजर आ रही है. तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "एक Alternative Univberse में आदिपुरुष...बाएं स्वाइप करें Adobe Photoshop+Midjourney AI का उपयोग करके बनाई गई छवियां."
इन तस्वीरों में आदिपुरुष के मुख्य किरदारों प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान को एक अलग अंदाज में देखा जा सकता है. पोस्ट ने नेटिजन्स को इंप्रेस किया जिन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म के विजुअल एफेक्ट के लिए काम पर रखा जाना चाहिए था. एक यूजर ने कमेंट किया, 'भैया, आपने आदिपुरुष में काम क्यों नहीं किया, कम से कम मेरे 500 रुपये तो वसूल हो जाते.' "आदिपुरुष से कहीं बेहतर," दूसरे ने कहा. एक शख्स ने लिखा, 'आदिपुरुष लोगों ने आपको नौकरी पर रखा होता, 600 करोड़ बच जाते.'
यह भी पढ़ें - Rashmika Mandanna Post:रश्मिका मंदाना ने एनिमल के सेट से शेयर की झलिकयां, यहां देखें तस्वीरें
इस बीच, आदिपुरुष के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो, फिल्म ने अपने शुरुआती वीकेंड में 340 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर भारी शुरुआत करने में सफल रही है. लेकिन सोमवार को फिल्म को सिनेमाघरों में भारी गिरावट का सामना करना पडा. फिल्म के डायलॉग्स की बोलचाल की शैली और किरदारों के दिखने के तरीके के लिए बहुत आलोचना की गई है. कई लोगों ने कुछ डायलॉग्स पर नाराजगी जताई और खराब विजुअल इफेक्ट्स और सीजीआई की जमकर आलोचना की.