सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh rajput) आत्महत्या मामले में एम्स की फॉरेंसिक टीम ने सुशांत की पोस्टमार्टम (Post-Mortem) रिपोर्ट को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. एम्स की फॉरेंसिक टीम इस मामले में सीबीआई (CBI) की मदद कर रही है. एम्स में फॉरेंसिंक जांच टीम के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता का कहना है कि सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बहुत सारी चीजें अधूरी है. क्राइम स्थल पर रिक्रिएशन नहीं किया गया. मौत का समय पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नहीं बताया गया है. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम के सामान्य केस में भी जो तथ्य रिपोर्ट में दिए जाते हैं उनका भी सुशांत मामले में अभाव है.
यह भी पढ़ेंः क्या सुशांत को दी जा रही थी बैन हो चुकी दवा, नया ऐंगल आया सामने
वहीं दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत केस में अब ड्रग का एंगल भी सामने आ रहा है. रिया चक्रवर्ती की वॉट्सएप चैट्स से हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं. ये रिट्रीव चैट्स हैं जिन्हें रिया ने बात करने के बाद डिलीट कर दिया था. इन चैट्स में रिया ने गौरव आर्या, सैमुअल मिरांडा, जया साहा से बातचीत कर रही हैं. पहली चैट रिया और गौरव आर्या के बीच है. गौरव को ड्रग्स डीलर बताया जा रहा है. इस चैट में लिखा है, अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें, तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है. इस मैसेज को रिया ने 8 मार्च 2017 को गौरव को भेजा. दूसरी चैट भी रिया और गौरव के बीच की है. इसमें रिया ने गौरव से पूछा है, 'तुम्हारे पास MD है?' MD एक तरह का ड्रग है जो कि काफी स्ट्रॉन्ग माना जाता है.
यह भी पढ़ेंः सुशांत को रिया चाय और काफी में देती थी ड्रग्स!, व्हाट्सऐप चैट से खुलासा
नारकोटिक्स विभाग भी करेगा जांच
इस मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद नारकोटिक्स विभाग भी अब इस मामले की जांच करेगा. नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) के डायरेक्टर राकेश अस्थाना की अगुवाई में दिल्ली में एक हाई लेवल मीटिंग की गई. इसमें इस बात पर चर्चा की गई कि कौन सी टीम मामले की जांच करेगा. वहीं एनसीबी की और साफ कर दिया गया है कि वह रिया चक्रवर्ती से भी इस मामले में पूछताछ करेगी.
Source : News Nation Bureau