इस बार दिवाली पर करन जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' बॉक्स आॅफिस पर टकराने वाली हैं। दोनों ही फिल्में रिलीज से पहले काफी चर्चाओं में रही हैं। खासकर, करन जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' काफी मुश्किलों में रही। फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद से ही वह कई परेशानियों में घिरी रही, जिसका फायदा अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' को मिलता दिख रहा है।
करन जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को 'सिनेमा ऑनर्स और एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' ने भी रिलीज करने से मना कर दिया। उनका कहना है कि इसे रिलीज करने से खतरा है। COEAI प्रेसिडेंट नितिन दातार ने कहा, 'आने वाली फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ जैसी वो तमाम फिल्म जिसमें पाकिस्तानी कलाकार हैं, उन्हें महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और कर्नाटक में नहीं दिखाया जाएगा। इसके चलते फिल्म को बहुत ही कम स्किन उपलब्ध हो पाएंगे, जिससे 'ऐ दिल है मुश्किल' की बॉक्स आॅफिस पर कलेक्शन असर पड़ेगा। हो सकता है उसे घाटा भी सहना पड़ा।
वहीं इस हॉली डे वीकेंड का फायदा 'शिवाय' भरपूर मिलेगा, क्योंकि ये फिल्म अभी तक किसी भी विवादों में नहीं घिरी है। दूसरी ओर फिल्म का प्रमोशन भी काजोल और अजय देवगन ने मिलकर किया है।
उरी हमले के बाद से ही राज ठाकरे की पार्टी और कई कलाकारों ने 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म का विरोध किया था,क्योंकि इसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान का कैमियो है। करन जौहर ने इस विरोध के बाद अपनी जो प्रतिक्रिया दी थी, उससे लोग और भी ज्यादा भड़क गए थे। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाना आतंकवाद का हल नहीं है।
Source : Sunita Mishra