Bhola Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म 'भोला' (Bhola) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए लगभग 10 दिन हो गए हैं. यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज हुई थी और सभी दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन, फिल्म की कमाई देखकर अब ऐसा लग रहा है कि, भोला लोगों की उम्मीदों परह खड़ी नहीं हो पाई है. भोला को बॉक्स ऑफिस पर तमिल भाषी फिल्म 'दसारा' (Dasara) से टक्कर का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करे तो, अजय देवगन की भोला के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही थी. हालाँकि, दूसरे सप्ताह में इसने गति पकड़ी. 10वें दिन, एक्शन थ्रिलर को बहुत जरूरी पुश मिला. शुरुआती अनुमान के मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज के 10वे दिन 4.25 करोड़ रुपये कमाए. जिससे फिल्म का टोटल कलेक्शन लगभग 69 करोड़ रुपए हो गया है.
आपको बता दें कि, 'पठान' के बाद 'भोला' साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर है. पठान ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए थे और 'तू झूठी मैं मक्कार' ने पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये की कमाई की थी. साथ ही, भोला ने अपनी ओपनिंग दे के दिन 11.20 करोड़ की कमाई की थी.
इससे पहले इन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं अजय देवगन फिल्म 'यू मी और हम', 'शिवाय' और 'रनवे 34' के बाद 'भोला' बतौर निर्देशक अजय की चौथी फिल्म है. इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. और भले ही 'भोला' बीओ में मजबूत पकड़ दिखा रहा है, फिर भी यह अजय की आखिरी फिल्म 'दृश्यम 2' की तरह भीड़ नहीं खींच पा रहा है, जिसने दुनिया भर में 340 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.