अजय देवगन, इमरान हाशमी और विद्युत जामवाल की फिल्म बादशाहो का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में एक सीन होगा, जिसमें इंदिरा गांधी ने जयपुर की महारानी गायत्री देवी के खजाने को जब्त करने के लिए उनके महल में फौज भेजी थी। लेकिन ट्रेलर में इस घटना से जुड़ा कोई सीन नहीं है। इस फिल्म का निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया है। उन्होंने मूवी को वास्तविक घटना पर न बनाकर इसे फिक्शनाइज करने की कोशिश की है।
फिल्म के तीनों एक्टर्स दमदार एक्शन सीन कर रहे हैं। ट्रेलर में उड़ती हुई कारें और बहुत सारे फाइटिंग सीन्स हैं। वहीं अजय और इमरान वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई के सात साल बाद किसी फिल्म में एक साथ एक्शन सीन कर रहे हैं।
इसके अलावा अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज के रोमांटिक सीन्स भी हैं। फिल्म में इलियाना महारानी का किरदार निभा रही हैं। वहीं ईशा गुप्ता भी बंदूकबाजी करती नजर आ रही हैं। यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी।