Baps Temple Inauguration: अबू धाबी में Baps Temple समारोह का हिस्सा बने अक्षय कुमार, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Baps Temple: बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर (BAPS संस्था) संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर है. इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Baps Temple Inauguration

Baps Temple Inauguration( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Baps Temple Inauguration: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अबू धाबी में होने वाले बीएपीएस हिंदू मंदिर समारोह का हिस्सा बने हैं. हिंदी एक्टर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस समारोह का हिस्सा बनने का मौका मिला है. इसके लिए अक्षय कुमार अबू धाबी पहुंचे थे. प्रधानमंत्री ने मंदिर का उद्घाटन कर दिया है. इसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उद्घाटन के दिन अक्षय कुमार ने अपने लुक को ट्रेडिशनल रखा था. व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने अक्षय कुमार बेहद हैंडसम लग रहे हैं. वह तेजी से मंदिर परिसर की ओर बढ़ते दिख रहे हैं.वीडियो में, बड़े मियां छोटे मियां एक्टर प्रिंटेड कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. अक्षय को कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में प्रवेश करते समय वह मुस्कुरा रहे थे.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अक्षय कुमार मंदिर परिसर में बैठे नजर आ रहे हैं. एक्टर पूजा-आरती भी करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि, बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर (BAPS संस्था) संयुक्त अरब अमीरात में बनाया गया पहला हिंदू मंदिर है. इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है. मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है. यहां भगवान स्वामीनारायण को परब्रह्म मानकर उनकी उपासना की जाती है.

दुबई में अक्षय कुमार की है जबरदस्त फैन-फॉलोइंग

अक्षय ने नवनिर्मित मंदिर की अपनी यात्रा के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की या बात नहीं की. हालांकि, वह हाथ जोड़कर चलते चले गए. यह मंदिर भारत-यूएई संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. अक्षय कुमार अबू धाबी और दुबई में काफी फेमस हैं. उन्होंने अपनी कई बड़े पैमाने की फिल्मों की शूटिंग देश के विभिन्न हिस्सों में की है. इसलिए फैंस एक्टर को पसंद करते हैं. अक्षय कुमार के अलावा सिंगर शंकर महादेवन भी इस समारोह में शामिल हुए हैं. 

Source : News Nation Bureau

Entertainment News Entertainment News in Hindi बॉलीवुड न्यूज PM Narendra Modi Bollywood News in Hindi Bollywood News बॉलीवुड समाचार Baps Temple Baps Temple Inauguration Shankar Mahadevan
Advertisment
Advertisment
Advertisment