बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कोरोना काल में लगातार लोगों की मदद करते आए हैं. बीते दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने कोरोना से लड़ाई के लिए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान किए थे. वहीं अब विभिन्न क्षेत्रों के फिल्म सितारों के साथ मिलकर कोविड (Covid 19) के उचित व्यवहार, टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक सामाजिक अभियान का हिस्सा बन रहे हैं. इस कैंपेन का नाम है 'कोरोना को हराना है'. तेलुगु आइकन चिरंजीवी, तमिल स्टार आर्य और कन्नड़ स्टार पुनीत राजकुमार भी अभियान का हिस्सा हैं. फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा यह अभियान पंजाबी, मराठी और हिंदी में शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: यामी गौतम ने शेयर की अपनी मेहंदी सेरेमनी की ये खूबसूरत Photos
फिक्की मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कमेटी के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा, 'हमारे स्वास्थ्य कर्मियों और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रयासों के लिए धन्यवाद, हम एक ऐसे बिंदु पर हैं जहां यह महसूस होने लगा है कि यह बदल रहा है. लेकिन हमें बने रहना चाहिए. खुद को, अपने परिवार और अपने समुदायों को वायरस के निरंतर प्रसार से बचाने के लिए सतर्क रहें. यह टीकाकरण को बढ़ाने और एक प्रभावी निवारक कार्यक्रम को लागू करने का समय है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हम भविष्य के लिए तैयार हैं और वायरस के प्रभाव को जीवन और आजीविका पर कम कर सकें.'
गुप्ता ने कहा, 'यह हम पर निर्भर करता है कि हम सभी भारतीयों को प्रभावी संचार रणनीति के माध्यम से विशिष्ट शिक्षा की जानकारी दें और सभी को कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाने में सक्षम बनाएं.' आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने गौतम गंभीर की संस्था को 1 करोड़ रुपये दान दिए थे. वहीं इससे पहले बीते साल कोरोना वायरस से जंग के लिए अक्षय ने 25 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में जमा कराए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म पिछले साल 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया. इसके अलावा, अक्षय कुमार 'अतरंगी रे', 'पृथ्वीराज', 'रामसेतु' और 'बेल बॉटम' में भी नजर आएंगे.
HIGHLIGHTS
- कोरोना से जंग में आगे आए सेलेब्स
- अक्षय कुमार भी बने इस कैंपेन का हिस्सा
- कैंपेन का नाम है 'कोरोना को हराना है'