मशहूर सिंगर केके (KK) के यूं अचानक इस दुनिया से जाने के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. वहीं, बॉलीवुड के भी कई कलाकार सिंगर को श्रद्धांजलि दे चुके हैं. जबकि कुछ लोग उनके सात बिताए पलों को याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर संगीतकार से जुड़े तमाम पोस्ट्स देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें उन्होंने केके को याद किया है और शोक जताया. इस दौरान उन्होंने अपने एक गाने का भी जिक्र किया. जिसे केके ने अपनी आवाज देकर कमाल का बना दिया.
इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने याद किया कि कैसे केके उनके करियर का हिस्सा रहे हैं. ऐसे में सिंगर का जाना उन्हें काफी खल (Akshay Kumar on KK demise) रहा है. अक्षय ने कहा, “वह मेरे बहुत सारे गानों का हिस्सा थे. उन्होंने एयरलिफ्ट का 'तू भुला जिसे' सॉन्ग गाया था, जो कि एक क्लाइमेक्स सॉन्ग था. उस गाने की वजह से क्लाइमेक्स इतना अच्छा लग रहा था. बीती रात जो हुआ, वो बेहद हैरान करने वाला था. यह बहुत दुख की बात है कि हम अपने सिंगर्स को खो रहे हैं और यह बहुत कम उम्र में हुआ है.”
बता दें कि इससे पहले विक्की कौशल, विशाल ददलानी, फरहान अख्तर, सारा अली खान आदि कई सेलेब्स ने भी केके के निधन पर शोक जताया था. वहीं, राजनीति जगत के भी कई दिग्गज नेताओं ने संवेदना व्यक्त की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केके (PM Modi on KK demise) के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा, “केके के नाम से मशहूर मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं. उनके गानों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ जुड़ा हुआ था. हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति". आपको बताते चलें कि बीती शाम केके एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. इसी बीच उनकी तबियत बिगड़ी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें वहां से निकाला गया. लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी.