/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/09/ak-86.jpg)
Akshay kumar( Photo Credit : Social Media)
8 जुलाई की शाम एक ऐसा कहर बरसा जिसे देखने और सुनने के बाद हर किसी का दिल सिहर उठा, दरअसल, अमरनाथ (Amarnath Dham) की पवित्र गुफा के पास अचानक बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई, और कई सारे लोगों के लापता होने की शंका जताई जा रही है. इस खबर के आने से लोगों में काफी दुख का माहौल है खास तौर पर उनके घर जिनके घर का सदस्य इस यात्रा में शामिल हुआ था. यह घटना वाकई दिल दहलाने वाली है, जिन लोगों की जाने गई हैं. उनके दर्द को शायद ही कोई समझ सकता है, क्योंकि जिसपर बीतती है सिर्फ वही जानता है और वही महसूस कर सकता है. लेकिन फिर भी लोग इस घटना पर अपना शोक जता रहा है.
Deeply pained at the loss of lives at Baltal near the holy cave at #Amarnath shrine after the cloudburst. Prayers for everyone’s peace and safety 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 9, 2022
यह भी जानिए - साउथ स्टार विक्रम अचानक हुए थे अस्पताल में भर्ती, बेटे ने बताया उनका हाल...
आपको बता दें कि गुफा के पास पिछले 12 वर्षों में तीन बार अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने की घटना हो चुकी है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि बुरी तरह जान-माल का हानि हुई है. अचानक हुई इस घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है. एक्टर अक्षय कुमार (Akshay kumar) ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. 'अक्षय कुमार (Akshay kumar) ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बादल फटने के बाद अमरनाथ मंदिर में पवित्र गुफा के पास बालटाल में जनहानि पर गहरा दुःख हुआ। सभी की शांति और सुरक्षा के लिए प्रार्थना.'