Advertisment

'गुड न्यूज' के दूसरे ट्रेलर में भगवान राम का अनादर करने पर बुरे फंसे अक्षय कुमार, हुए ट्रोल

अक्षय को लेकर यह विवाद तब शुरू हुआ जब अभिनेता की आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' का दूसरा ट्रेलर जारी हुआ.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'गुड न्यूज' के दूसरे ट्रेलर में भगवान राम का अनादर करने पर बुरे फंसे अक्षय कुमार, हुए ट्रोल

Good Newwz( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

ट्विटर पर शनिवार से ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर अजीब ड्रामे का दौर चल रहा है. सुपरस्टार सलमान को लेकर जहां कुछ लोग 'दबंग 3' (Dabangg 3) के रिलीज होने के बाद से ही हैशटैगसलमानहेट्सहिदू के साथ ट्वीट कर रहे हैं, वहीं सलमान के प्रशंसक व उनके फॉलोवर्स ऐसे ट्वीट के जवाब में हैशटैगसलमानमोस्टसेक्यूलरइंडियन के साथ ट्वीट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर जहां सलमान को प्यार और नफरत दोनों मिल रही है, वहीं नेटिजेंस का एक वर्ग अक्षय की निंदा कर रहा है. दरअसल 'गुड न्यूज' (Good Newwz) के दूसरे ट्रेलर में अक्षय भगवान राम का अनादर करते दिख रहे हैं, जिसके बाद उन्हें लेकर ट्विटर पर हैशटैगअक्षयएब्यूजलॉर्डराम ट्रेंड करने लगा.

यह भी पढ़ें: CAA का विरोध करना फरहान अख्तर को पड़ा भारी, ट्विटर यूजर्स ने कहा- नहीं देखेंगे फिल्म तुम्हारी

हालांकि हैशटैगसलमानहेट्सहिदू के साथ ट्वीट करने वालों के इसके प्रति विचार स्पष्ट नहीं हो पाए कि आखिर वे ऐसा कर क्यों रहे हैं.

वहीं कुछ ने इसे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर चल रहे प्रदर्शन से भी जोड़ने की कोशिश की, तो कुछ ने अक्षय कुमार के प्रशंसकों से इस ट्रेंड से जुड़ने और इसे वायरल करने की अपील की.

एक ने लिखा, "अक्कियंस कहां गए?" वहीं अन्य ने लिखा, "अबे ट्वीट भी करो."

वहीं अक्षय को लेकर यह विवाद तब शुरू हुआ जब अभिनेता की आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' का दूसरा ट्रेलर जारी हुआ. ट्रेलर में एक व्यक्ति कहता है, "मेरे बच्चे का नाम होला राम है, क्योंकि वह होली पर पैदा हुआ था", जिसकी प्रतिक्रिया में अक्षय कहते हैं, "अच्छा हुआ आपका बच्चा लोहड़ी पर पैदा नहीं हुआ."

Source : IANS

Salman Khan akshay-kumar Dabangg 3 Box Office Collection
Advertisment
Advertisment