Advertisment

Glory Bawa: कंगाली की कगार पर पहुंची सिंगर के लिए भगवान बने अक्षय कुमार, तुरंत भेज दी इतनी बड़ी रकम

ग्लोरी की मां गुरमीत बावा एक सांस में गाना गाने के लिए जानी जाती थीं. वह रिकॉर्ड 45 सेकंड तक सांस रोक सकती थीं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Akshay Kumar

Akshay Kumar ( Photo Credit : social media)

Advertisment

Akshay Kumar Glory Bawa: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बड़े दिल वाले इंसान भी हैं. उन्होंने अक्सर जरूरतमंदों की मदद की है. एक्टर बाढ़ पीढ़ित से लेकर शहीद जवानों के परिवार की मदद करते नजर आते हैं. हाल में अक्षय कुमार ने पंजाब की एक गुमनाम सिंगर की मदद की है. प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायक और पद्म भूषण पुरस्कार विजेता दिवंगत गुरमीत बावा (Gurmeet Bawa) का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. अक्षय कुमार ने उनकी बेटी को आर्थिक मदद भिजवाई है. एक्टर सिंगर ग्लोरी बावा (Glory Bawa) के लिए भगवान बनकर सामने आए हैं. 

ये भी पढ़ें- Ranveer Singh Birthday: रणवीर सिंह की कमाई जानकर खुला रह जाएगा मुंह, मुंबई से गोवा तक हैं कई आलीशान प्रॉपर्टी

आर्थिक तंगी से परेशान परिवार
दरअसल, कुछ दिन पहले खबर आई है कि पंजाबी लोकगीत गायक गुरमीत बावा की बेटी आर्थिक तंगी से परेशान हैं. उन्होंने पंजाब सरकार से भी मदद की गुहार लगाई थी. सीएम भगवंत मान ने 1 लाख रुपये की धनराशि मुहैया करवाई थी. हालांकि, अब अक्षय कुमार ने ग्लोरी बावा को तगड़ी रकम भेज दी है. 

अक्षय कुमार ने भेजे 25 लाख
ग्लोरी बावा ने सरकार से मदद मांगने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझी की थी. कुछ दिनों बाद  अक्षय कुमार ने इस पर चिंता जताई और शनिवार को उन्हें संकट से उबरने के लिए 25 लाख रुपये भेज दिए. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Glory Bawa (@glorybawa)

ग्लोरी ने जताया आभार और मांगा काम
ग्लोरी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा, "मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि यह मेरे लिए क्या मायने रखता है.अक्षय कुमार ने इसे मदद कहने से मना किया है क्योंकि ये एक भाई का बहन के लिए फर्ज है. कुछ जो एक भाई अपनी बहन के लिए करता है.यह पूछने पर कि क्या यह पैसा हमारी तंगी को खत्म कर देगा. ग्लोरी ने कहा, "यह निश्चित रूप से मुझे और मेरे परिवार की मदद करेगा, लेकिन मुझे काम चाहिए, और मैं इसके लिए पूछ रही हूं. लोग मुझसे संपर्क करने लगे हैं, और मुझे उम्मीद है कि हमारे जैसे कलाकारों को कुछ सार्थक काम मिलेगा."

पंजाब सीएम ने भी की मदद
हाल ही में पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल और अमृतसर के डीसी घनश्याम थोरी भी उनके घर गए थे और उन्हें सहायता के तौर पर 1-1 लाख रुपये का चेक दिया था. परिवार में एकमात्र कमाने वाली सदस्य ग्लोरी ने वीडियो में बताया था कि कैसे उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था.

ग्लोरी की मां गुरमीत बावा एक सांस में गाना गाने के लिए जानी जाती थीं. वह रिकॉर्ड 45 सेकंड तक सांस रोक सकती थीं. वह आलम लोहार के बाद जुगनी गाने के लिए जानी जाने वाली कलाकारों में से एक थीं और दूरदर्शन पर गाने वाली पहली पंजाबी महिला गायिका थीं.

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar अक्षय कुमार Punjabi Singer Glory Bawa Gurmeet Bawa गुरमीत बावा
Advertisment
Advertisment
Advertisment