Advertisment

अभिनेता अक्षय कुमार ने 'वीरप्पन-चेंजिंग द ब्रिगेड' किताब की लॉन्च

अभिनेता अक्षय कुमार ने रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर के. विजय कुमार का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है। के. विजय कुमार ने चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराया था।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अभिनेता अक्षय कुमार ने 'वीरप्पन-चेंजिंग द ब्रिगेड' किताब की लॉन्च

'वीरप्पन-चेंजिंग द ब्रिगेड' बुक लॉन्च के मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार और पुलिस अधिकारी के. विजय कुम

अभिनेता अक्षय कुमार ने 'वीरप्पन-चेंजिंग द ब्रिगेड' किताब की लॉन्च करी। अक्षय कुमार ने रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर के. विजय कुमार का  किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है

Advertisment

के. विजय कुमार ने चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराया था किताब 'वीरप्पन-चेंजिंग द ब्रिगेड' के लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार के साथ विजय कुमार भी मौजूद थे

अक्षय कुमार ने बुक लॉन्च के मौके पर कहा, 'वीरप्पन और विजय कुमार दोनों के किरदार बेहद दिलचस्प हैं लेकिन मैं विजय कुमार का किरदार निभाना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने ही इस ऑपरेशन की पूरी योजना बनाई थी और साथ ही बेहद शानदार तरीके से इसे अंजाम दिया था।'

किताब खुद विजय कुमार ने लिखी है जिसमें वीरप्पन के खात्मे का पूरा विवरण पेश किया गया है। किताब के विमोचन के मौके पर दिग्गज नेताओं और नौकरशाहों समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Advertisment

किताब में ऐसी कई घटनाएं है जो कि वीरप्पन के बारे में है। 1952 में गोपीनाथम में हुए जन्म से लेकर 2004 में शूटआउट में हुई मौत तक के बारे में। 

और पढ़ें: अपना मूड बताने के लिए केटी पेरी ने की मां काली की तस्वीर साझा, भड़के भारतीय यूजर्स

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर  विजय कुमार को लेजेंड बताया और उनकी किताब पढ़ने के लिए कहा 

Advertisment

अक्षय ने कहा, 'यह किताब पढ़ने योग्य है मैं आज रियल हीरोज के बीच में बहुत खुश हूं आज रील हीरो को रियल हीरो के साथ खड़े होने का मौका मिला है।'



'वीरप्पन-चेंजिंग द ब्रिगेड' किताब आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते है।

Advertisment

बुक लॉन्च के मौके पर जब अक्षय से सवाल पूछा गया कि वे कैसे वह सफलता और विफलता के साथ कैसे काम करते है तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैंने 130 फिल्में की है इनमे से कई फिल्में हिट भी हुई है और फ्लॉप भी।'

कई बार फिल्म के ट्रायल शो में मुझे महसूस हो जाता है कि फिल्म हिट जाएगी के नहीं। विफलता से हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। 

और पढ़ें: सेलिब्रेटीज़ की मांग 'सैनिटिरी नैपकिन हो सस्ती', अरूण जेटली को भेजा ट्वीट

Advertisment

अक्षय आगामी फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' में नजर आएंगे इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर और सना खान भी नजर आएंगे इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है और अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फिल्म का निर्माण किया है

और पढ़ें: 'अमर अकबर एंथनी' पर किताब देख खुश हुए अमिताभ बच्चन, ऐसे बयां की अपनी खुशी

Source : News Nation Bureau

Veerappan: Chasing the Brigand Police k.vijay kumar toilet ek prem katha Veerappan akshay-kumar
Advertisment
Advertisment