Advertisment

Mission Raniganj BO Collection: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म की हुई धीमी शुरुआत, पहले दिन की इतनी कमाई

Mission Raniganj Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' रिलीज हो चुकी है. लेकिन फिल्म की पहले दिन काफी धीमी शुरुआत हुई है.

author-image
Divya Juyal
New Update
akshay kumar  6

Mission Raniganj BO Collection( Photo Credit : Social Media)

Mission Raniganj Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है. फिल्म में अक्षय को उनके परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहा जा रहा है.  'मिशन रानीगंज' में अक्षय कुमार के अपोजिट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को भी देखा जा सकता है. 'मिशन रानीगंज' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बेहद कम शुरुआत की और पहले दिन केवल 2.75 - 3 करोड़ रुपये कलेक्शन किया. हालांकि, इस सर्वाइवल ड्रामा फिल्म को इसके मेकिंग के तरीके के लिए तारीफें 

Advertisment

आपको बता दें कि, शुरुआती दिन में केवल 3 करोड़ रुपये से कम की ओपनिंग के बाद ऐसा माना जाना मुश्किल है कि, फिल्म बाद में सिनेमाघरों में पकड़ जमा पाएगी. शुरुआती दिन की संख्या इतनी कम है कि बेहतर कंटेंट के साथ भी मिशन रानीगंज को वह उड़ान नहीं मिल पाई जिसकी उसे तलाश है. वीकेंड में पारंपरिक वृद्धि होगी लेकिन क्या यह वृद्धि फिल्म को वह गति प्राप्त करने के लिए पर्याप्त है जिसकी उसे जरूरत है, यह देखना होगा. अगर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सोमवार को अपने शुक्रवार के आंकड़े बेहतर करने में सफल हो जाती है. इससे उसे अगले वीकेंड नेशनल सिनेमा डे पर लाभ कमाने में मदद मिलेगी. नई रिलीज से कोई कॉम्पिटिशन नहीं होने के कारण, मिशन रानीगंज इस वीकेंड भारत में सबसे पसंदीदा भारतीय फिल्म है.

यह भी पढ़ें - पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा ने इनडायरेक्ट की बात, कहा- 'मेरा काम कपड़े पहनने का है, उतारने का नहीं, देखें VIDEO

इस हफ्ते कुछ अन्य फिल्में, 'थैंक यू फ़ॉर कमिंग' और 'दोनो' भी रिलीज हुईं. वे बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और 'फुकरे 3' और 'जवान' जैसी फिल्में दूसरे और पांचवें सप्ताह में बेहतर कलेक्शन दर्ज कर रही हैं. कुल मिलाकर, यह इस साल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे सुस्त शुक्रवारों में से एक है.

मिशन रानीगंज के बारे में

मिशन रानीगंज कहानी है कि कैसे अतिरिक्त मुख्य खनन अभियंता जसवन्त सिंह गिल (अक्षय कुमार) अपनी टीम के साथ 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक बाढ़ग्रस्त कोयला खदान से 65 खदान श्रमिकों को निकालते हैं. यह एक बहादुर की कहानी है खनिकों को तब बचाया जब लगभग सभी ने अपने जीवित रहने के बारे में सोचना छोड़ दिया था. तीन दिनों तक चलने वाले बचाव अभियान के दौरान, गिल और उनकी टीम को कई चुनौतियों और बाधाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन अंततः वे अपने मिशन में सफल होते हैं, जिससे यह देश के सबसे महान और गंभीर बचाव अभियानों में से एक बन जाता है.

ravi kishan kumud mishra The Great Indian Rescue Mission Raniganj box office Mission Raniganj mission raniganj hit or flop akshay kumar new film akshay kumar news Parineeti Chopra mission raniganj advance bookings akshay-kumar
Advertisment