बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का चल जोरो-शोरों पर है। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है अक्षय कुमार का। अक्षय कुमार जल्द ही संगीत की दुनिया के मुगल कहे जाने वाले गुलशन कुमार पर आधारित बायोपिक में नजर आयेंगे।
अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी2' को रिलीज हुए एक महीना भी नहीं हुआ था कि अक्षय ने एक और फिल्म की घोषणा कर दी हैं. 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा', 'पैडमैन' और 'गोल्ड' की घोषणाओं के बाद अब इस लिस्ट में एक और नाम 'मोगुल' जुड़ गया हैं। संगीत की दुनिया के मुगल पर बन रही इस फिल्म का फर्स्ट लुक अक्षय कुमार ने शेयर किया।
यह भी पढ़ें- In Pics: अक्षय कुमार ने शुरू की 'पैडमैन' फिल्म की शूटिंग
हिंदी फिल्मों में गुलशन कुमार का नाम संगीत जगत में क्रांति लाने वाले शख्स के तौर पर देखा जाता है। गुलशन कुमार ने गानों की रिकॉर्डिंग की छोटी सी दुकान से टी सीरीज जैसे ब्रांड तक का सफर तय किया। जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव इस फिल्म में देखने को मिलेंगे
फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा है , 'मेरे पास गुलशनजी को अच्छी तरह से जानने का अच्छा मौका था और मेरी पहली फिल्म 'सौगंध' से मेरा उनके साथ गहरा संबंध था। हम दोनों ने साथ में कई चीजें शेयर की हैं। मैं गुलशनजी का किरदार स्क्रीन पर उतारने के लिए बहुत उत्साहित हूं।'
यह भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर फिर हमला, अज्ञात लोगों ने लगाई आग
गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने कहा, 'मुगल' मेरे लिए फिल्म नहीं है बल्कि मेरा सपना है जो अब पूरा होने वाला है। और यह बात मैं अच्छे से जानता हूं कि अक्षय से बेहतर मेरे पिता को कोई निभा नहीं पाएगा।'
आपको बता दें कि गुलशन जी अपनी बेटी तुलसी कुमार से काफी करीब थे और इस वजह से आज, तुलसी के जन्मदिन पर मुगल के फर्स्ट लुक को रिवील करके इसकी घोषणा की गई है। सुभाष कपूर मुगल को डायरेक्ट कर रहे हैं और यह 2018 में रिलीज़ होगी। इससे पहले भी अक्षय और सुभाष ने साथ में 'जॉली एलएलबी 2' पर काम किया था जिसने पिछले महीने ही बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
Source : News Nation Bureau