6 किलो की पोषाक पहन रण में उतरे हैं Akshay Kumar, एक्टर पर किया गया रहम वरना तो...

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) में दिखने वाले हैं. इससे पहले हाल ही में उन्होंने बताया है कि उनके कॉस्ट्युम का वजन 6 किलो था. हालांकि, फिर भी ये कपड़े असल पोषाक से काफी कम वजन के थे.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
akshay kumar

चर्चा में है अक्षय कुमार का ये बयान( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही हिस्टॉरिकल- ड्रामा फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) में दिखने वाले हैं. ऐसे में अक्षय फिल्म की टीम के साथ इसके प्रमोशन के लिए जगह-जगह पहुंच रहे हैं. जहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रही हैं. इन्हीं वजहों से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन फिलहाल अक्षय के चर्चा में रहने का कारण उनके द्वारा दिया गया एक बयान (Akshay Kumar latest statement) है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभाने के दौरान 6 किलो के कपड़े पहने थे. हालांकि, फिर भी ये असल पोषाक से काफी कम वजन के थे. वहीं, उन्होंने असल पोषाक का वजन भी बताया है, जो पृथ्वीराज चौहान पहना करते थे. इस बारे में जानकर हैरान हो रहा है. 

अक्षय बताते हैं कि 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) में उन्होंने जो कपड़े पहने (Akshay Kumar on costumes) हैं, उनका वजन लगभग 5-6 या 4-5 किलो था. जबकि हमारे योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान, शिवाजी महाराज जो कपड़े पहनते थे, उनका वजन लगभग 35- 40 किलो होता था. वहीं, इतनी वजन वाली पोषाक के साथ वे बड़ी तलवारें रखा करते थे. वे असल योद्धा थे कि इतनी भारी पोषाक पहनकर लड़ते थे. उनका ये बयान इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. आपको बता दें कि अक्षय ने हाल ही में कहा है कि वो सम्राट के गढ़ राय पिथौरा जाएंगे और वहां झंडा फहराएंगे. 

खैर, अगर बात करें एक्टर की इस फिल्म 'पृथ्वीराज' की तो ये फिल्म आने वाली 03 जून, 2022 को रिलीज (Prithviraj release date) होने वाली है. जिसमें एक्टर के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा, मानव विज लीड रोल (Prithviraj starcast) में होने वाले हैं. दर्शकों को कालाकारों की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. जिसे चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है. जबकि यश राज फिल्म्स के बैनर तले इसका प्रोडक्शन हुआ है.  बता दें कि ये फिल्म 300 करोड़ में बनी है. हालांकि, ट्रेलर को देखने के बाद लोगों की निराशा देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल दिखा पाएगी. ऐसे में देखने वाली बात हो जाएगी कि क्या ये फिल्म लोगों पर अपना असर छोड़ने में सफल रहती है या नहीं.

Sanjay Dutt akshay-kumar sonu sood Dr Chandraprakash Dwivedi
Advertisment
Advertisment
Advertisment