अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का पहला पोस्टर बीते गुरुवार को लांच कर दिया गया है। यह फिल्म खुले में शौच की समस्या के बारे में है जो कि इस फिल्म के पोस्टर से साफ तौर से देखा जा रहा है ।
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने गुरुवार देर रात फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के पहले पोस्टर की तस्वीर को सोशल अकांउट पर शेयर किया। अक्षय ने इस फिल्म के पोस्टर को हिंदी और अंग्रेजी में पोस्ट किया है।
पहले यह फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली थी मगर अब यह 11 अगस्त, 2017 को रिलीज होगी।
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि तैयार हो जाइये स्वच्छ आजादी के लिए 'टॉयलेट :एक प्रेम कथा', एक अनोखी प्रेम कहानी आ रही है - 11 अगस्त, 2017
तैयार हो जाइये स्वच्छ आज़ादी के लिए l
टॉयलेट - एक प्रेम कथा, एक अनोखी प्रेम कहानी आ रही है - ११ अगस्त, २०१७ l pic.twitter.com/GoqMHXx8BY— Akshay Kumar (@akshaykumar) 30 March 2017
इस फिल्म में भूमि पेडेकर अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगी, जबकि सना खान अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आएंगी। अक्षय ने एक प्रेस कॉन्प्रेस में फिल्म के टाइटल में टॉयलेट शब्द होने की बात को खुलकर बात की थी।
उन्होंने कहा, 'हमारे देश में खुले में शौच करना एक बहुत बड़ी चुनौती है जिससे भागने की बजाए हमें खुलकर बात करनी चाहिए।'अक्षय कुमार की यह फिल्म स्वच्छ भारत पर आधारित है ।
फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम' कथा के निर्देशक नारायण सिंह है। साथ ही साथ इस फिल्म में अनुपम खेर भी नजर आएंगे। इससे पहले अनुपम खेर और अक्षय साथ में फिल्म 'बेबी' और 'स्पेशल 26' जैसी फिल्में साथ में कर चुके है।
हाल ही में आई अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
और पढ़ें: रूही और यश हिंदी फिल्मों के गाने सुनते हुए हों बड़े : करण जौहर
11 अगस्त को इम्तियाज अली ने अपनी फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस बुक किया हुआ है। इस फिल्म में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा हैं। अगस्त में अक्षय कुमार और शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी ।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर ट्वीट कर जानकारी दी कि इम्तियाज अली ने फिल्म का टाइटल अभी जारी नहीं किया है।
It's SRK versus Akshay Kumar on 11 Aug 2017 now... Imtiaz Ali's SRK-Anushka starrer
versus #ToiletEkPremKatha. — taran adarsh (@taran_adarsh) 28 March 2017
और पढ़ें: 'सहज' के साथ 1 अप्रैल से इनकम टैक्स रिटर्न भरना होगा और आसान
Source : News Nation Bureau