पाकिस्तानी कलाकार अली जफर ने एक्ट्रेस और सिंगर मीशा सैफी द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। अली ने ट्वीट कर कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और चुप्पी कोई विकल्प नहीं है।
उन्होंने कहा, 'मैं हैशटैग मीटू आंदोलन के प्रति जागरूक हूं और उसका समर्थन करता हूं। मैं एक लड़की व एक लड़के का पिता हूं, एक महिला का पति हूं और एक मां का बेटा हूं।'
अली ने लिखा, 'मैं एक ऐसा शख्स हूं जो अनगिनत बार अपने, अपने परिवार, मित्रों, सहकर्मियों के साथ अपमान और बदनामी वाली या असामान्य स्थितियों में खड़ा हुआ है। मैं आज भी यही करूंगा।'
कई भारतीय फिल्मों में भी काम कर चुके अली ने कहा कि वह कानूनी कार्यवाही का सहारा लेंगे।
उन्होंने कहा, 'मैं किसी पर भी आरोप लगाए बिना पेशेवर तरीके से कानून के माध्यम से निपटना चाहता हूं। बदले की भावना में सोशल मीडिया पर टिप्पणियां कर अपने परिवार, उद्योग और प्रशंसकों का अपमान नहीं करना चाहता हूं।'
और पढ़ें: #MeToo: अली जफर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीशा शफी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
और पढ़ें: Pics: 'द वॉक ऑफ मिजवान' के रैंप पर Ex- कपल दीपिका और रणबीर ने बिखेरा जलवा
पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर अली जफर पर पाक एक्ट्रेस मीशा शफी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने #MeToo कैंपेन से जुड़ते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर प्पोरी आपबीती शेयर की।
बता दें कि अली जफर ने बॉलीवुड में भी कई फिल्मों पर काम किया है। उन्होंने 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'तेरे बिन लादेन', 'टोटल सियापा', 'चश्मे बद्दूर' और 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्में की हैं। वह कई हिंदी गाने भी गा चुके हैं।
और पढ़ें: बिग बॉस 12 में होगा डबल धमाका, सलमान को मिला एक्स-गर्लफ्रेंड का साथ!
Source : IANS