Alia Bhatt Kangana Ranaut AI Video: इंस्टाग्राम ट्रेंड आते-जाते रहते हैं, लेकिन इनमें से कुछ इंटरनेट पर धूम मचाते हैं. कुछ ट्रेंडिंग वीडियो वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक ट्रेंड इंटरनेट पर घूम रहा. ये 2001 की बॉलीवुड फिल्म अशोका का सैन सनाना गाना है. मानो या न मानो, यह गाना नहीं है जो ध्यान खींच रहा है, बल्कि मेकअप और उसकी डिटेलिंग का क्रेज सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. हर जगह से लोग अजब-गजब रील्स बना रहे हैं. अब इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के चेहरे को इस्तेमाल किया गया है. इस वीडियो ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों को धुन पर नाचते हुए दिखाया गया है. हालांकि, ये एक AI जेनेरेटेड वीडियो है जो काफी फनी है. इसे देखकर यूजर्स हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Harshaali Malhotra Result: 10वीं में सलमान खान की मुन्नी ने किया टॉप, जानें हर्षाली मल्होत्रा के मार्क्स
आलिया और कंगना एक साथ कैसे?
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट इंस्टाग्राम पर ये रील साझा की गई है. वायरल क्लिप में AI के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अनन्या पांडे, आलिया भट्ट, कंगना रनौत और श्रद्धा कपूर का चेहहरा लगाया गया है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हो रहा है. यूजर्स इसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. फैंस ने सवाल पूछा है कि आखिर कंगना और आलिया भट्ट एक साथ कैसे आ सकती हैं?
फिल्टर से बदल दिया चेहरा
वीडियो में अनन्या पांडे को गाने पर लिप-सिंक करके ट्रेंड शुरू करते हुए दिखाया गया है, उसके बाद श्रद्धा, आलिया और कंगना आती हैं. कैमरे के सामने सभी चेहरे मजेदार एक्सप्रेशेन के साथ मस्ती कर रहे हैं. फैंस इसे देखकर खूब हंस रहे हैं. क्लिप को साझा करते हुए, उपयोगकर्ता ने कैप्शन दिया, “असली गाना भूल गए सन सन न।” ओजी वीडियो में चेहरा बदल दिया गया.”
कहने की जरूरत नहीं है कि एआई-जनरेटेड क्लिप तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई. अधिकांश लोगों ने क्लिप में कंगना रनौत को देख एडिटर की तारीफ की है. लोगों ने इसे बेस्ट फनी वीडियो बताया. अधिकतर लोगों ने असली वीडियो बनाने वाली इंस्टाग्राम यूजर को टैग कर इसे देखने को कहा. वायरल हो रहे इस वीडियो को 75,000 से अधिक लाइक और कई कमेंट्स मिल चुके हैं.
Source : News Nation Bureau