साउथ के इन स्टार्स ने बॉलीवुड को दिखाया ठेंगा, जानें नाम

बीते कुछ समय से साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री (South Bollywood industry) को काफी ज्यादा कंपेयर किया जा रहा है. लेकिन आज हम आपको उन साउथ के कलाकारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बॉलीवुड को ठेंगा दिखाया.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
article

साउथ के कलाकारों ने ठुकराएं हैं ये ऑफर( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बीते कुछ समय से साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री (South Bollywood industry) को काफी ज्यादा कंपेयर किया जा रहा है. जहां एक तरफ कुछ लोगों का कहना है कि साउथ बॉलीवुड पर भारी पड़ रहा है. वहीं, कई लोगों ने ये भी कहा है कि दोनों को कंपेयर नहीं किया जाना चाहिए. क्योंकि वो दो अलग-अलग नहीं, बल्कि एक भारतीय इंडस्ट्री है और सभी मिलकर काम कर रहे हैं. खैर, आज हम इस विवाद पर बात नहीं करने वाले हैं. बल्कि आपको उन साउथ के कलाकारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बॉलीवुड को ठेंगा दिखाते हुए उनके (South stars rejected bollywood offers) ऑफर ठुकरा दिए. 

अनुष्का शेट्टी
'बाहुबली' फेम अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) को लेकर खबरें आयी थी कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने एक्ट्रेस को फिल्म 'सिंघम' (Singham) में लीड रोल प्ले करने का ऑफर किया था. लेकिन उन्होंने ये रोल नहीं किया. जिसके बाद काजल अग्रवाल ने उस किरदार को निभाया.

अल्लू अर्जुन
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) फेम अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को कबीर खान ने अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijan) ऑफर की थी. लेकिन वो उसका हिस्सा नहीं बन सके. 

पूनीत राजकुमार
दिवंगत एक्टर पूनीत राजकुमार ने (Puneeth Rajkumar) भी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijan) के ऑफर के लिए मना कर दिया था. जिसके बाद सलमान खान ने वो किरदार अदा किया और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

नयनतारा
हाल ही में शादी के बंधन में बंधी नयनतारा (Nayanthara) आने वाले दिनों में तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म 'जवान' (Jawaan) में दिखने वाली हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' (Chennai Express) का आइटम सॉन्ग 'वन टू थ्री फोर गेट ऑन द डांस फ्लोर' करने से मना कर दिया था. 

यश
जानकारी के मुताबिक, 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) फेम यश को बॉलीवुड फिल्म 'लाल कप्तान' (Laal Kaptaan) का ऑफर आया था. जिसे बाद में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने निभाया था.

विजय देवरकोंडा
विजय (Vijay Deverkonda) ने करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'डीयर कॉमरेड' (Dear Comrade) को ठुकरा दिया था. हालांकि, अब वो फिल्म 'लीगर' (Liger) के लिए साथ काम कर रहे हैं. जिसमें एक्टर के साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) और माइक टाइसन (Mike Tyson) दिखने वाले हैं. 

रश्मिका मंदाना
एक्ट्रेस (Rashmika Mandanna) को शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'जर्सी' (Jersey) ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था. जिस पर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि फिलहाल वो केवल कमर्शियल फिल्में ही कर रही हैं. इसलिए वो 'जर्सी' जैसी फिल्में नहीं करना चाहती हैं. 

फहाद फाजिल
हाल ही में कमल हासन (Kamal Haasan) स्टारर फिल्म 'विक्रम' (Vikram) में किरदार निभाने वाले फहाद फाजिल (Fahadh Faasil) ने खुलासा किया था कि विशाल भारद्वाज (Vishal Bharadwaj) ने उन्हें एक खूबसूरत स्क्रिप्ट भेजी थी. हालांकि, उन्होंने फिल्म का नाम और अन्य जानकारी साझा नहीं की. लेकिन ये फिल्म उनके साथ नहीं बनी. 

south indian film industry Bollywood actors south indian movie south indian actors
Advertisment
Advertisment
Advertisment