Advertisment

Gadar Ek Prem Katha: 'गदर' के लिए अमीषा पटेल नहीं थीं पहली पसंद, ये हीरोइन बनती सकीना

'गदर' की ओरिजिनल कास्टिंग को लेकर कई अफवाहें उड़ती रही हैं. ऐसा कहा जाता था कि फिल्म पहले गोविंदा को ऑफर की गई थी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Gadar Ek Prem Katha Facts

Gadar Ek Prem Katha Facts( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Gadar Ek Prem Katha Facts: हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' एक बार फिर रिलीज होने वाली है. फिल्म कल यानी 9 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 22 साल बाद दर्शक सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की हिट जोड़ी का आनंद उठा सकेंगे. अगर आपने 'गदर' नहीं देखी हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है. इस बीच फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से भी सामने आ रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि 'गदर' के लिए अमीषा पटेल पहली पसंद नहीं थी. साथ ही सनी देओल के रोल के लिए भी पहले सुपरस्टार गोविंदा को अप्रोच किया गया था. 

गोविंदा बनने वाले थे तारा सिंह ?
'गदर' भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है. इसने उस जमाने में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए थे. यही वजह है 20 साल बाद भी गदर का क्रेज कायम है. पर कम लोग ही जानते हैं कि 'गदर' की लीड हीरोइन अमीषा पटेल नहीं थीं. उनसे पहले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बॉलीवुड की हर बड़ी हीरोइन को अप्रोच किया था. 

'गदर' की ओरिजिनल कास्टिंग को लेकर कई अफवाहें उड़ती रही हैं. ऐसा कहा जाता था कि फिल्म पहले गोविंदा को ऑफर की गई थी. वहीं सकीना का रोल काजोल और नीलम को ऑफर किया गया था. काजोल 'गदर' की सकीना बनने वाली थीं. 

काजोल थीं फिल्म की पहली पसंद
अब फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा आरजे सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में बताया कि आखिर अंदर की बात क्या था. उन्होंने फिल्म की हीरोइन के लिए 400 लड़कियों के ऑडिशन लिए थे. हर बड़ी हीरोइन के पास गए और रोल ऑफर किया, लेकिन हर किसी ने कुछ न कुछ बहाने करके इसे ठुकरा दिया था. कुछ को कहानी पसंद नहीं आई और किसी ने पीरियड फिल्म करने से मना कर दिया था. उन्होंने काजोल के नाम पर हामी भरी लेकिन एक्ट्रेस नीलम के नाम को खारिज कर दिया. 

फिर अनिल शर्मा ने 400 से ज्यादा लिए गए ऑडिशन में थक-हारकर न्यू कमर अमीषा पटेल को सकीना का रोल दिया था. अमीषा पटेल की मासूमियत के लिए उन्हें ये रोल मिल गया था. साथ ही अनिल शर्मा ने इस पर भी सफाई दी कि 'गदर' के लिए गोविंदा का नाम फाइनल नहीं था बल्कि सनी देओल ही पहले और आखिर हीरो के रुप में फाइनल थे. 

बजरंगी भाईजान 2 Sunny Deol सनी देओल Anil Sharma Ameesha Patel अमीषा पटेल gadar 2 trailer Gadar: Ek Prem Katha गदर gadar re release gadar trailer गदर एक प्रेम कथा
Advertisment
Advertisment