Advertisment

पैडमैन के डायरेक्टर आर. बाल्की ने कहा- पूरा देश बिग बी के लिए पागल है, जानें क्या है वजह ?

निर्देशक आर बलकि ने कहा, मैं ही अमिताभ बच्चन के लिए पागल नहीं हूं, बल्कि पूरा देश पागल है। मैं तो सिर्फ इस देश का एक हिस्सा हूं।'

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पैडमैन के डायरेक्टर आर. बाल्की ने कहा- पूरा देश बिग बी के लिए पागल है, जानें क्या है वजह ?

निर्देशक आर बाल्कि और अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

Advertisment

निर्देशक आर.बाल्की ने अपनी पहली फिल्म 'चीनी कम' से लेकर आगामी फिल्म 'पैडमैन' तक अपनी सभी फिल्मों में महानायक अमिताभ बच्चन को जरूर स्थान दिया है। उनका कहना है कि पूरा देश बिग बी के लिए पागल है और वह खुद इस दीवानगी का हिस्सा भर हैं।

बाल्की ने अपनी सभी फिल्मों में अमिताभ की अभिनय प्रतिभा के विभिन्न पहुलओं को बखूबी पर्दे पर उभारा है, चाहे 'चीनी कम' में एक 64 वर्षीय व्यक्ति और 34 वर्षीया महिला के बीच की प्रेम कहानी हो, 'पा' में 12 वर्षीय प्रोजेरिया के मरीज की भूमिका या फिल्म 'शमिताभ' में अमिताभ द्वारा निभाया गया एक असफल कलाकार और शराबी का किरदार हो।

अमिताभ ने बाल्की की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' और 'की एंड का' में भी अतिथि भूमिका (गेस्ट रोल) निभाई है।

और पढें: अब ट्विटर पर नहीं दिखेंगे अमिताभ बच्चन, बिग बी ने फॉलोवर्स को कहा अलविदा

यह पूछने पर कि क्या वह बिग के लिए दीवाने हैं, उन्होंने कहा, 'मैं ही अमिताभ बच्चन के लिए पागल नहीं हूं, बल्कि पूरा देश पागल है। मैं तो सिर्फ इस देश का एक हिस्सा हूं।'

उन्होंने कहा, 'मैं आपको बताता हूं कि इस फिल्म (पैडमैन) में भी मिस्टर बच्चन महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। हां, यह अतिथि भूमिका है, लेकिन एक बार आप फिल्म देखेंगे तो कहानी में उसकी प्रासंगिकता को समझेंगे। मैं जानता हूं कि लोग कहते हैं कि मैं उन्हें अपनी फिल्मों को कहीं न कहीं जरूर जगह देता हूं, लेकिन उनका निभाया किरदार हर फिल्म के लिए महत्वपूर्ण होता है।'

और पढें: दीपिका पादुकोण ने महानायक अमिताभ बच्चन को क्यों कहा 'थैंक्यू बाबा'

बता दें 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनाथम नाम के शख्स के जीवन पर आधारित फिल्म है। उन्होंने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया।

डायरेक्टर आर. बाल्की की इस फिल्म में अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी कैमियो रोल है।

पहले 'पैडमैन' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन संजय लीला भंसाली (पद्मावत के लिए) के आग्रह करने पर उन्होंने फिल्म को 9 फरवरी को रिलीज करने का फैसला लिया है।

और पढ़ें: पैडमैन: अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना ने हाथ में सैनिटरी पैड लेकर पोस्ट की फोटो, इन हस्तियों को दिया चैलेंज

Source : IANS

akshay-kumar R Balki amitabh bacchan Padman
Advertisment
Advertisment
Advertisment